मोनालिसा के देसी हुस्न के आगे करीना-कटरीना सब फेल, साड़ी के साथ पहनती हैं इतने ढिंचैक ब्लाउज, देखें Blouse Designs

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी फिल्मों के साथ हसीन अदाओं के लिए भी काफी मशहूर हैं। मोनालिसा का ड्रेसिंग सेंस भी काफी देसी और स्टाइलिश है। एक्ट्रेस को साड़ी पहनना खूब पसंद और साड़ी के साथ वो बड़े स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करती हैं। यहां हम मोनालिसा के ब्लाउज डिजाइन्स देखेंगे।

01 / 07
Share

मोनालिसा के साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स

मोनालिसा का अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। मोनालिसा साड़ियां खूब पहनती हैं और साथ में एक से बढ़कर एक ब्लाउज के डिजाइन्स भी कैरी करती हैं। इन डिजाइन्स को पहनकर आप भी उन्हीं की तरह देसी और स्टाइलिश लग सकती हैं। आइये कलेक्शन देखते हैं।और पढ़ें

02 / 07
Share

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

मोनालिसा ने यहां लाल सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज के बैक पर मोतियों वाला डिजाइन बना हुआ है, जो काफी ज्यादा खूबसूरत और प्यारा नजर आ रहा है। और पढ़ें

03 / 07
Share

हॉल्टर नेक ब्लाउज

मोनालिसा ने यहां हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। साड़ी के साथ ऐसे डार्क मैचिंग ब्लाउज खूबसूरती में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बैकलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस का रूप निखर रहा है। और पढ़ें

04 / 07
Share

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज का ये सबसे हसीन डिजाइन है। एक्ट्रेस ने येलो साड़ी के साथ कॉन्ट्रॉस्ट कलर का ब्लाउज पहनना है और ब्लाउज के इसी डिजाइन को कैरी किया है। इस डिजाइन के बैक पर डोरी लगी हुई है। और पढ़ें

05 / 07
Share

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन इन दिनों फैशन में है। मोनालिसा पर भी इस टाइप का ब्लाउज खूब जच रहा है। लाल साड़ी पर आप भी टेलर भईया से ऐसे ही ब्लाउज बनवा सकती हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

स्क्वायर नेक ब्लाउज

स्क्वायर नेक ब्लाउज सिंपल साड़ी पर प्यारे लगते हैं। यहां पर आप इस डिजाइन के ब्लाउज में मोनालिसा को पोज देते देख सकते हैं। इस डिजाइन में लुक भी एकदम देसी संस्कारी बहू वाला आता है। और पढ़ें

07 / 07
Share

ब्रॉड पट्टी डिजाइन

अगर आप मॉर्डन डिजाइन के ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आपको मोनालिसा का ये ब्रॉड पट्टी डिजाइन वाला ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। ये देखने में काफी क्लासी भी लग रहा है। और पढ़ें