देसी साड़ी संग ऐसा विदेशी ब्लाउज पहन आईं भूमि पेडनेकर.. बदला बदला हुलिया देख दीवाना हुआ हर कोई

भूमि पेडनेकर के साड़ी वाले देसी लुक्स अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। भूमि बेशक ही अपने फैशन के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं, ऐसे में एक्ट्रेस का हालिया काली साड़ी वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। देखें भूमि के लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन, ट्रेंडिंग ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन, ब्लाउज बैक नेक फोटो जो आप भी ट्राई कर सकती हैं।

भूमि का नया लुक
01 / 06

भूमि का नया लुक

भूमि पेडनेकर का ये लेटेस्ट काली गोल्डन फ्लोरल साड़ी वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। बेशक ही इस साड़ी में भूमि देसी तो मॉर्डन वाइब्स दे रही हैं। रेट्रो लुक के लिए भूमि का ये लुक काफी गजब है।

लगीं प्यारी
02 / 06

लगीं प्यारी

फ्लोरल साड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रही हैं, बेशक ही ऐसी साड़ी ओपन पल्ला ड्रेप के साथ और कमाल लग रही है। ब्लैक के साथ गोल्डन फूलों का कॉम्बिनेशन तो और प्यारा लग रहा है।

सिल्क साड़ी ट्रेंड
03 / 06

सिल्क साड़ी ट्रेंड

गोल्डन छापा प्रिंट की ये सिल्क बेस वाली साड़ी गर्ल्स पर काफी स्टाइलिश ड्रेप के साथ सूट करेगी। बोल्ड लुक के लिए आप इसे अलग अलग तरह के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंट की हुई तारीफ
04 / 06

प्रिंट की हुई तारीफ

भूमि की इस साड़ी की मिनिमल प्रिंट की काफी तारीफ हो रही है। इन दिनों ऐसी प्रिंट खास ऑर्गेंजा तो टिशू सिल्क साड़ियों के साथ भी ट्रेंड कर रही है।

ब्लाउज ने खींचा ध्यान
05 / 06

ब्लाउज ने खींचा ध्यान

भूमि की इस साड़ी से ज्यादा ध्यान उनके सफेद जालीदार लेस फैब्रिक से बने ब्लाउज ने लूटी है। भूमि का ये वाला ब्लाउज काफी मॉडर्न ड्रेस वाला लुक भी दे रहा है।

रेट्रो वाइब्स
06 / 06

रेट्रो वाइब्स

भूमि का ब्लाउज खास विदेशी ग्लव्स पैटर्न में बना हुआ था। बोट नेक के साथ वाला ये लेस का ब्लाउज आप अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के साथ भूमि का मल्टी लेयर्ड पर्ल नेकलेस सेट भी खूब रेट्रो वाइब्स दे रहा था। तो साड़ी के साथ ये हेयर बन का लुक भी कुछ कम नहीं था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited