बिग बॉस 18 वाले Vivian Dsena को हैं इस ड्रिंक की गजब लत.. पिए बिना नहीं होता गुज़ारा, हर जगह लेकर जाते हैं साथ
बिग बॉस 18 में अपने गुड लुक्स और बेहतरीन गेमिंग स्किल्स का जलवा बिखेरने वाले विवियन डीसेना इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। गुड लुक्स के साथ उनकी कुछ आदतें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक खास ड्रिंक पीने की भी है। देखें क्या पिए बिना विवियन का गुजारा नहीं होता है।
बिग बॉस वाले विवियन डीसेना
बिग बॉस 18 में अपना जलवा बिखेरने वाले विवियन डीसेना की लाइफस्टाइल भी इन दिनों खूब चर्चा में है। 36 साल के विवियन की एक खास ड्रिंक पीने की आदत काफी वायरल हो रही है।
इस चीज से नहीं करते समझौता
विवियन के डेली रूटीन में कॉफी जरूर ही शामिल होती है। और अच्छी कॉफी पिए बिना उनका दिन नहीं कटता है। यहां तक कि वे अपनी कॉफी खुद ही बनाना पसंद करते हैं।
सख्त हैं नियम
कॉफी के स्वाद और क्वालिटी को लेकर विवियन काफी पर्टीक्यूलर हैं। और उन्हें रोज एक ही जैसे स्वाद वाली कॉफी पसंद है। इसलिए वे जहां जाते हैं अपनी कॉफी की मशीन ले जाते हैं।
खुद बनाते हैं क़ॉफी
विवियन की इन दिनों कॉफी को लेकर बिग बॉस हाउस में भी बहस हो गई थी। मधुबाला टीवी शो फेम विवियन खुद ही कॉफी बनाकर पीना पसंद करते हैं।
शूट पर जरूरी
शूटिंग करते वक्त तो वे अपने सेट पर ही एक्सप्रेसो की मशीन रख लेते हैं। बेशक ही विवियन बड़े कॉफी लवर हैं।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited