अच्छे-अच्छों को पछाड़ ये हसीना बनीं Bigg Boss OTT 3 की विजेता.. देसी सूट-साड़ी में लगती हैं कमाल, Photo देख सब फिदा

बिग बॉस ओटीटी 3 का खुमार हर किसी से सिर चढ़कर बोल रहा था, ऐसे में इस सीजन की विजेता ट्रॉफी सबकी पहली पसंद सना मकबुल ने जीत ली है। खेल से लेकर खूबसूरती तक में सना का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। देखें सना मकबुल की लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन्स, साड़ी ब्लाउज कलेक्शन, ट्रेडिशनल इंडियन वियर फोटो।

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर
01 / 05

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर

अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनीं सना की खूबसूरती का हर कोई कायल है। सना का सादा इंडियन अवतार वाकई किसी का भी दिल चुरा सकता है। पीले रंग के स्वीटहार्ट नेक अनारकली से लेकर डीप वी नेक स्लिट स्लीव्स कुर्ती में भी सना कमाल लग रही हैं।

साटन कुर्ती
02 / 05

साटन कुर्ती

90s स्टाइल वाली पफी स्लीव्स के साथ वाली सना की ये साटन की कुर्ती का स्टाइल एकदम ही अलग हटके लुक दे रहा है। स्ट्रेट ए लाइन कुर्ता और स्ट्रेट पैंट्स इन दिनों वापस ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स ये लुक जरूर ट्राई करें।

कॉटन साड़ी
03 / 05

कॉटन साड़ी

गुलाबी रंग की बहुत ही ज्यादा सिंपल और एलिगेंट लुक की साड़ी को सना ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। मोरपंखी प्रिंट वाली साड़ी संग उन्होने लेटेस्ट ट्रेंडी स्कूप नेक का ब्लाउज पहना है।

अंगरखा कुर्ती सलवार
04 / 05

अंगरखा कुर्ती सलवार

अंगरखा पैटर्न की वी नेक अनारकली कुर्ती और पटियाला ट्यूलिप पैंट्स का स्टाइल इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है। सना का ये लुक भी बेहद प्यारा है, यंग गर्ल्स पर ऐसे सूट काफी सुंदर लगते हैं।

बनारसी साड़ी
05 / 05

बनारसी साड़ी

नारंगी रंग की हैवी जरी वर्क बनारसी सिल्क की साड़ी भी सना पर काफी कमाल लग रही है। ऐसी साड़ी को आप कंट्रास्ट गोल्डन ब्लाउज संग पहन सकती हैं। ऐसे ड्रेप के साथ हॉल्टर या न्यू ट्रेंड वाला स्वीटहार्ट स्कूप नेक बढ़िया लगेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited