अच्छे-अच्छों को पछाड़ ये हसीना बनीं Bigg Boss OTT 3 की विजेता.. देसी सूट-साड़ी में लगती हैं कमाल, Photo देख सब फिदा

बिग बॉस ओटीटी 3 का खुमार हर किसी से सिर चढ़कर बोल रहा था, ऐसे में इस सीजन की विजेता ट्रॉफी सबकी पहली पसंद सना मकबुल ने जीत ली है। खेल से लेकर खूबसूरती तक में सना का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। देखें सना मकबुल की लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन्स, साड़ी ब्लाउज कलेक्शन, ट्रेडिशनल इंडियन वियर फोटो।

01 / 05
Share

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर

अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनीं सना की खूबसूरती का हर कोई कायल है। सना का सादा इंडियन अवतार वाकई किसी का भी दिल चुरा सकता है। पीले रंग के स्वीटहार्ट नेक अनारकली से लेकर डीप वी नेक स्लिट स्लीव्स कुर्ती में भी सना कमाल लग रही हैं।

02 / 05
Share

साटन कुर्ती

90s स्टाइल वाली पफी स्लीव्स के साथ वाली सना की ये साटन की कुर्ती का स्टाइल एकदम ही अलग हटके लुक दे रहा है। स्ट्रेट ए लाइन कुर्ता और स्ट्रेट पैंट्स इन दिनों वापस ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स ये लुक जरूर ट्राई करें।

03 / 05
Share

कॉटन साड़ी

गुलाबी रंग की बहुत ही ज्यादा सिंपल और एलिगेंट लुक की साड़ी को सना ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। मोरपंखी प्रिंट वाली साड़ी संग उन्होने लेटेस्ट ट्रेंडी स्कूप नेक का ब्लाउज पहना है।

04 / 05
Share

अंगरखा कुर्ती सलवार

अंगरखा पैटर्न की वी नेक अनारकली कुर्ती और पटियाला ट्यूलिप पैंट्स का स्टाइल इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है। सना का ये लुक भी बेहद प्यारा है, यंग गर्ल्स पर ऐसे सूट काफी सुंदर लगते हैं।

05 / 05
Share

बनारसी साड़ी

नारंगी रंग की हैवी जरी वर्क बनारसी सिल्क की साड़ी भी सना पर काफी कमाल लग रही है। ऐसी साड़ी को आप कंट्रास्ट गोल्डन ब्लाउज संग पहन सकती हैं। ऐसे ड्रेप के साथ हॉल्टर या न्यू ट्रेंड वाला स्वीटहार्ट स्कूप नेक बढ़िया लगेगा।