मिठाई नहीं हीटर है यह रसगुल्ला, खाते ही सर्दी गायब, पंकज त्रिपाठी से है खास कनेक्शन

Bihar Famous Sweets: बिहार में कई तरह की मिठाइयां बनती हैं। हर मिठाई का अपना अलग स्वाद है। जहां आमतौर पर फल और सब्जियां ही मौसम के हिसाब से बिकती हैं, वहीं बिहार का एख रसगुल्ला भी है जौ खास सर्दियों के मौसम ही बनता है। इस रसगुल्ले की खासियत ये है कि पेट के अंदर जाते ही यह आपके शरीर को गर्म करने लगेगा।

01 / 06
Share

सर्दियों वाला रसगुल्ला

बिहार में एक रसगुल्ला खास सर्दियों के लिये बनता है। इसे पूरे साल में सिर्फ तीन महीने ही खाया खिलाया जाता है। यह खास रसगुल्ला खजूर के गुड़ से बनता है।

02 / 06
Share

गोपालगंज का रसगुल्ला

हम जिस रसगुस्से की बात कर रहे हैं वह है गोपालगंज का रसगुल्ला। गोपालगंज में एक बिहारी और बंगाली दोस्त ने मिलकर रसगुल्ले की दुकान खोली थी। पिछले 20 सालों से गोपालगंज का रसगुल्ला दूर-दूर तक अपना स्वाद फैला रहा है।

03 / 06
Share

खजूर का गुड़

ये रसगुल्ले बनते हैं खजूर के गुड़ से। ये गुड़ खास बंगाल से मंगवाए जाते हैं। खजूर के गुड़ से बने होने के कारण ये रसगुल्ले हमें सर्दियों में गर्मी का एहसास दिला देते हैं।

04 / 06
Share

कैसे बनता है यह रसगुल्ला

यह रसगुल्ला बनाने के लिए गाय के दूध का इस्तेमाल करते हैं। दूध का छेना बनाकर छोटे रसगुल्ला का आकार दिया जाता है। रस में पकाने के बाद उसे गुड़ की चाशनी में डाला जाता है। फिर चाशनी में डूबे रसगुल्ले परोसे जाते हैं।

05 / 06
Share

पंकज त्रिपाठी से खास कनेक्शन

इस रसगुल्ले का खास कनेक्शन बॉलीवुड सुपरस्टार पंकज त्रिपाठी से भी है। दरअसल पंकज त्रिपाठी का होम टाउन भी बिहार का गोपालगंज ही है। वहीं पर उनका गांव और परिवार रहता है।

06 / 06
Share

बिहार का स्पेशल रसगुल्ला

आपने कई तरह की मिठाइयों के बारे में सुना होगा। कुछ मिठाइयां ज्यादा दिन चलने वाली होती हैं तो कुछ कम दिन। कुछ ड्राई फ्रूट्स से बनती हैं तो कुछ सिर्फ खोये से। कुछ काजू से बनती हैं तो कुछ दूसरे मेवों से। लेकिन क्या आपने किसी ऐसी मिठाई के बारे में सुना है जो सर्दी में आपको गर्मी का एहसास कराती है। जी हां बिहार में एक ऐसा रसगुल्ला है जिस खाते ही शरीर में गर्मी आ जाती है। इस मिठाई को खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।