Birthday Wishes to Colleague: इन शानदार मैसेज के जरिए अपने खास कलीग को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड्स

अगर आज आपके खास कलीग का जन्मदिन है या फिर जन्मदिन आने वाला है तो इन खास शुभकामना संदेशों के जरिए आप जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें जन्मदिन बधाई संदेश।

बेस्ट बर्थडे विशेज
01 / 06

बेस्ट बर्थडे विशेज

दफ्तर में एक साथ काम करते करते लोग काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं। देखते देखते वो हमारे घर परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसे में जब हमारे खास कलीग का जन्मदिन होता है तो हम उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने खास कलीग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं। और पढ़ें

Happy Birthday
02 / 06

Happy Birthday

जीवन में हमेशा मिले कामयाबीहर वक्त सदा तू खुशहाल रहेन डगमगाए किसी भी डगर पर तूहर कदम इतना तेरा बेमिसाल रहे !Happy Birthday !

जन्मदिन की शुभकामनाएं
03 / 06

जन्मदिन की शुभकामनाएं

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आईहमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाईहर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती काइसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाईजन्मदिन की शुभकामनाएं !

Happy Birthday Dear
04 / 06

Happy Birthday Dear

है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपकोख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपकोलबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदाइस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको !Happy Birthday Dear!

Happy Birthday
05 / 06

Happy Birthday

बादल ने बोला लहरों सेलहरों ने बोला सूरज सेहम कहते हैं आपको दिल सेजन्मदिन की बधाई !Happy Birthday !

जन्मदिन की बधाई
06 / 06

जन्मदिन की बधाई

ना मैसेज से ना जुबान सेना गिफ्ट से ना पैगाम सेआपको जन्मदिन मुबारक होसीधे दिल और जान से !जन्मदिन की बधाई !

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited