Birthday Wishes to Colleague: इन शानदार मैसेज के जरिए अपने खास कलीग को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड्स

अगर आज आपके खास कलीग का जन्मदिन है या फिर जन्मदिन आने वाला है तो इन खास शुभकामना संदेशों के जरिए आप जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें जन्मदिन बधाई संदेश।

01 / 06
Share

बेस्ट बर्थडे विशेज

दफ्तर में एक साथ काम करते करते लोग काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं। देखते देखते वो हमारे घर परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसे में जब हमारे खास कलीग का जन्मदिन होता है तो हम उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने खास कलीग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

02 / 06
Share

Happy Birthday

जीवन में हमेशा मिले कामयाबीहर वक्त सदा तू खुशहाल रहेन डगमगाए किसी भी डगर पर तूहर कदम इतना तेरा बेमिसाल रहे !Happy Birthday !

03 / 06
Share

जन्मदिन की शुभकामनाएं

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आईहमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाईहर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती काइसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाईजन्मदिन की शुभकामनाएं !

04 / 06
Share

Happy Birthday Dear

है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपकोख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपकोलबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदाइस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको !Happy Birthday Dear!

05 / 06
Share

Happy Birthday

बादल ने बोला लहरों सेलहरों ने बोला सूरज सेहम कहते हैं आपको दिल सेजन्मदिन की बधाई !Happy Birthday !

06 / 06
Share

जन्मदिन की बधाई

ना मैसेज से ना जुबान सेना गिफ्ट से ना पैगाम सेआपको जन्मदिन मुबारक होसीधे दिल और जान से !जन्मदिन की बधाई !