26 सालों में ऐसा हुआ स्मृति ईरानी का हाल.. तुलसी बहू बन लगतीं थीं ऐसी, वेस्टर्न ड्रेस में देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी की उनके एक्टिंग के समय वाली पुरानी फोटोज इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं। बेशक ही वैसे तो स्मृति ईरानी आज भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन उनका जवानी के दिनों वाला कुछ और ही था। देखें बीते सालों में स्मृति का ट्रांसफॉर्मेशन, स्मृति ईरानी यंग फोटोज।
स्मृति ईरानी का ट्रांसफॉर्मेशन
स्मृति ईरानी की खूबसूरती का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। बेहद मनमोहक मुस्कान तो मासूमियत भरा चेहरा हर किसी का दिल जीत सकता है। बीते 26 सालों में स्मृति में बहुत बदलाव आए हैं। तुलसी बहू के रूप में तो वेस्टर्न ड्रेस पहनी स्मृति की पुरानी फोटोज देख आपको भी यकीन नहीं होगा।
साड़ी में स्मृति
जवानी के दिनों में भी स्मृति पर ऐसी सिंपल लुक की साड़ियां खूब जचा करती थीं। पफ के साथ ओपन हेयर्स कॉलर वाला ब्लाउज और चेहरे पर नेचुरल स्माइल के साथ वाला ये लुक काफी प्यारा है।
बॉडीकॉन ड्रेस वाला लुक
स्मृति के मॉडलिंग के दिनों वाला ये काला मिनी बॉडीकॉन ड्रेस वाला लुक भी बहुत वायरल हुआ था। स्मृति जी पर ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न कपड़े भी खूब सूट करते हैं।
तुलसी बहू वाला अवतार
बेहद ही सिंपल सी सीधे पल्ले की साड़ी कंट्रास्ट कॉटन का ब्लाउज तो अच्छे से बंधे बाल में स्मृति की मासूमियत खूब छलक रही हैं। मॉडलिंग वाले बोल्ड लुक से स्मृति का ये तुलसी बहू वाला लुक एकदम अलग है। जिसे देख उनके फैंस आज तक यकीन नहीं कर पाते हैं।
मिनी स्कर्ट में स्मृति
स्पेगेडी वाला टॉप तो उसके साथ डेनिक की मिनी स्कर्ट और बेल्ट वाले लुक में भी स्मृति एकदम गजब लग रही हैं। मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी स्मृति का इतने साल पुराना बीच वियर वाला लुक भी काफी वायरल हुआ था।
सूट में स्मृति
स्मृति का ये पीले सूट वाला सुहागिन लुक भी कुछ कम नहीं है। मांग में सिंदूर, काने में झुमके तो दुपट्टे लिए सिंपल सी स्मृति काफी प्यारी लग रही हैं। बेशक ही स्मृति ईरानी ने इतनों सालों में बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
आगरा के 8 सबसे महंगे इलाके, अमीरों की है पहली पसंद
Jan 31, 2025
यूपी का कौन सा शहर है यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS
खाने के बाद बैठे-बैठे बस 5 मिनट करें ये आसन, चुटकियों में पचेगा भोजन, डाइजेशन बनेगा मशीन से भी तेज
सूनी गोद के चक्कर में फैमिली प्लानिंग का दबाव झेल रहे हैं ये TV कपल, परिवार से भी लगातार मिल रहे हैं ताने
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मैच विनर्स
दुनिया को डरा रहा तबाही वाला एस्टेरॉयड! इस साल पृथ्वी से हो सकती है टक्कर; वैज्ञानिकों के खड़े हुए कान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited