Blouse Designs For Bride: दुल्हन के लिए बेस्ट है ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन्स, 1 मीटर कपड़े में भी मिलेगा राजरानी वाला लुक

Blouse Designs For Bride: नवंबर के महीने के साथ ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में दुल्हन बनने वाली लड़कियां लहंगे और साड़ी के साथ अपने ब्लाउज का डिजाइन भी पसंद कर रही हैं। बॉडी टाइप के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन पसंद करना भी जरूरी है क्योंकि ब्लाउज ही आपके पूरे लुक में जान भर देता है। आज हम होने वाली दुल्हनों के लिए ब्लाउज के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स लेकर आए हैं। ये डिजाइन्स देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा।

01 / 14
Share

दुल्हन के लिए ब्लाउज के डिजाइन्स

साड़ी या लहंगे का लुक ब्लाउज के बिना अधूरा है। वहीं, बात अगर ब्राइडल साड़ी औऱ लहंगे की हो तबतो ब्लाउज के डिजाइन्स की वैल्यू और बढ़ जाती है। शादी के आउटफिट को लेकर हर दुल्हन की अपनी पसंद होती है। किसी को डीप नेक ब्लाउज चाहिए तो किसी को स्टेटमेंट स्लीव। हड़बड़ी में ब्लाउज बनवाने पर इसके बिगड़ने की संभावना भी रहती है। इसलिए आपको पहले ही अपने ब्राइडल लहंगे के लिए ब्लाउज के डिजाइन चुन लेने चाहिए। जब आप अपनी शादी पर इतना खर्चा कर रही हैं और आपने महंगी साड़ी या लहंगा खरीदा ही है तो आपका ब्लाउज भी सबसे अलग और स्पेशल ही होना चाहिए।

02 / 14
Share

स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन

ब्राइडल लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बेहद प्यारा लगता है। इस तरह के ब्लाउज में दुल्हन का रूप और निखर जाता है। स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ आप क्वार्टर स्लीव बनवाएं तो ये और भी खूबसूरत लगेगा।

03 / 14
Share

प्रिंसेस ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ ऐसे चोली स्टाइल वाले ब्लाउज भी बनवाए जा सकते हैं। दुल्हन के जोड़े पर ऐसे प्रिंसेस ब्लाउज बला के खूबसूरत लगते हैं। हालांकि, ऐसे ब्लाउज सिर्फ ब्राइडल लहंगे के लिए हैं, साड़ियों पर ये उतने नहीं जचते। बता दें कि इस ब्लाउज के साथ भी आपको क्वार्टर स्लीव बनवाना चाहिए।

04 / 14
Share

डीप वी नेक ब्लाउज

अगर आप देसी ग्लैम लुक चाहती हैं तो अपने शादी के जोड़े के साथ ऐसा डीप वी नेक स्टाइल ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में नीचे से भी वी कट डिजाइन होता है जो आपकी बॉडी को स्लीम इफेक्ट देता है। इस डिजाइन के ब्लाउज क्वार्टर स्लीव या फूल स्लीव के साथ अच्छे लगते हैं।

05 / 14
Share

फूल स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज

अगर आपकी बॉडी ब्रॉड है तो आपपर स्क्वायर नेक ब्लाउज खूब जचेगा। अपनी शादी के लहंगे पर ऐसे डिजाइन का ब्लाउज ही बनवाएं। वहीं आप इस ब्लाउज में स्लीव भी फूल लगवाएं। इससे आप इस वेडिंग सीजन में सर्दी से भी बची रहेंगी।

06 / 14
Share

मॉर्डन स्मूद ब्लाउज

हैवी ब्लाउज तो सदियों से दुल्हन बनवा रही हैं लेकिन नए जमाने की ब्राइड्स को नए नए डिजाइन्स ट्राई करना पसंद है। हाल ही में कुछ दुल्हन को ऐसे मॉर्डन स्मूद ब्लाउज में देखा जा रहा है। ऐसे ब्लाउज लहंगे क्या साड़ी पर भी झक्कास लग रहे हैं।

07 / 14
Share

सिंपल वी नेक ब्लाउज

जो दुल्हन ज्यादा डीप नेक ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं, उनके लिए इस तरह के सिंपल और स्लीव वाले वी नेक ब्लाउज परफेक्ट हैं। ऐसे ब्लाउज ब्राइडल लहंगे के साथ क्या खूब लगते हैं।

08 / 14
Share

Blouse For Bride

09 / 14
Share

1

10 / 14
Share

2

11 / 14
Share

3

12 / 14
Share

4

13 / 14
Share

5

14 / 14
Share

6