फिल्मी करवा चौथ: सोनम कपूर से परिणीति चोपड़ा तक ने लगवाई ऐसी यूनिक मेहंदी, करवा चौथ पर चढ़ा प्यार का रंग
Bollywood Actress Karwa Chauth Mehndi Designs: रविवार को देशभर में करवाचौथ सेलिब्रेट किया गया है। ऐसे में बॉलीवुड की हसीनाओं ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को किया। सिर्फ व्रत ही नहीं, हसीनाएं तो सोलह श्रृंगार और हाथों में मेहंदी रचाए भी नजर आईं। आइये देखते हैं बॉलीवुड डिवा के मेहंदी डिजाइन्स।
बॉलीवुड हसीनाओं की मेहंदी
इस साल करवा चौथ पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की काफी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। सोनम कपूर से लेकर परिणीति चोपड़ा तक ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई है। इन एक्ट्रेसेस की मेहंदी देख फैंस भी दंग रह गए हैं। गोरे-गोरे हाथों में मेहंदी के ऐसे यूनिक डिजाइन हैं कि देखने वाले अपनी पहल नहीं झपका पा रहे हैं।
परी की दिल वाली मेंहदी
परिणीति चोपड़ा ने भी अपना पहला करवा चौथ काफी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर परी ने अपने हाथों में दिल वाली मेहंदी लगाई। एक्ट्रेस के हाथों में मिनिमल मेहंदी कमाल लग रही है।
कियारा ने लिखवाया पति का नाम
कियारा आडवाणी ने भी करवा चौथ पर ज्यादा मेहंदी नहीं रचाई। लेकिन अपनी कलाई पर पति का नाम जरूर लिखवाया। कियारा की कलाई पर S M यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखा हुआ है।
कृति की मॉर्डन मेहंदी
कृति खरबंदा ने अपने पहले करवा चौथ पर हथेली पर मॉर्डन मेहंदी लगाई, जो उनके हाथों पर बड़ी प्यारी लग रही है।
सोनम ने लिखवाया बेटे का नाम
सोनम कपूर ने इस करवाचौथ पर व्रत भले ही नहीं रखा लेकिन मेंहदी जरूर लगवाई। एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में अपने पति और बेटे वायु का नाम लिखवाया है। सोनम के भरे-भरे हाथ लोगों का दिल जीत रहे हैं।
रकुल की हथेली पर पियाजी का नाम
रकुल प्रीत इन दिनों अपने कमर की चोट से परेशान है, बावजूद इसके उन्होंने करवा चौथ का व्रत किया। करवा चौथ पर एक्ट्रेस ने अपनी हथेली पर एक प्यारी सी टिक्की मेहंदी बनाई और पियाजी जैकी भगनानी के नाम का J लिखवाया।
शिल्पा की उंगली पर राज
शिल्पा शेट्टी ने अपने हाथ और पैर में एक जैसी कमर के फूल वाली मेहंदी लगवाई। एक्ट्रेस के बाएं हाथ के रिंग फिंगर में उनके पति राज का नाम भी लिखा हुआ है।
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
पत्नी-बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में समय बिता चुके हैं ये स्टार्स, घरवाली को याद कर रातभर होती थी बेचैनी
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited