Anushka-Kiara समेत इन एक्ट्रेसेस ने शादी में पहने पेस्टल लहंगे,देखें ब्राइडल लहंगा डिजाइन

bollywood brides who wore pastel lehenga for their wedding bride to be see latest bridal lehenga collection

01 / 08
Share

अलाना पांडे

अलाना पांडे ने अपने बिग डे के लिए बहुत ही प्रिंसेस लुक वाला आइवरी शेड का चिकनकारी लहंगा पहना था। होने वाली दुल्हन इस तरह के वाइट लहंगे को कंट्रास्ट की चोली के साथ भी पहन सकती हैं।

02 / 08
Share

अनुष्का रंजन

अनुष्का रंजन ने शादी के लिए हैवी पर्ल वर्क वाला लैवेन्डर रंग का लहंगा पहना था। न्यू ब्राइड्स लाल के बजाय अनुष्का जैसा लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं।

03 / 08
Share

नताशा दलाल

वरुण धवन की पत्नी नताशा ने शादी पर पीच शेड का एलिगेंट वर्क वाला लहंगा चोली पहना था। नताशा ने सिर पर दुपट्टा लिया था, आप साड़ी स्टाइल में भी पहन सकती हैं।

04 / 08
Share

कियारा आडवाणी

शादी वाले दिन के लिए कियारा ने मनीष मल्होत्रा का खास ऑम्ब्रे बेबी पिंक शेड का सीक्वेंस और गोटा पत्ती वर्क का बहुत हैवी लहंगा पहना था।

05 / 08
Share

अर्पिता मेहता

वेडिंग के लिए डिजाइनर अर्पिता मेहता ने गोल्डन रंग का मिरर वर्क का लहंगा पहना था। रॉयल लुक के लिए नई दुल्हन इस तरह का लहंगा जरूर ट्राई कर सकती हैं।

06 / 08
Share

अनुष्का शर्मा

फेरीटेल वेडिंग के लिए अनुष्का ने खास पेस्टल पिंक शेड का घेर वाला लहंगा पहना था। आप भी इस लहंगे के मैचिंग ब्लाउज और साड़ी पैटर्न दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

07 / 08
Share

नेहा धूपिया

पंजाबी ब्राइड नेहा ने गुरुद्वारा वेडिंग के लिए बेबी पिंक शेड की कुर्ती और गरारा पहना था। पिंक दुपट्टे से नेहा का ब्राइडल लुक और खिल गया है।

08 / 08
Share

अमृता पुरी

अमृता पुरी ने अपनी शाही शादी के लिए ऑफ वाइट शेड पर मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा पहना था। स्वीटहार्ट नेक की चोली के साथ प्लीट्स स्टाइल का दुपट्टा अमृता पर खूब जच रहा है।