किसी ने खाया घोड़े का मीट तो किसी ने खरगोश का अचार, अजीबोगरीब मांस खा चुके हैं ये फिल्म स्टार्स

Bollywood Celebs Weird Nonveg: फिल्मी सितारे अपनी लाइफस्टाइल के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। उनके फैंस उनसे जुड़ी तमाम बातें जानना चाहते हैं। ये फिल्म स्टार्स भी कई बार अपने बारे में हैरान करने वाली बातें फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं। इसी कड़ में कई फिल्मी सितारों ने बताया है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे अजीब डिश कौन सी खाई है।

क्या - क्या खा चुके हैं फिल्मी सितारे
01 / 06

क्या - क्या खा चुके हैं फिल्मी सितारे

कई फिल्मी सितारों ने अलग-अलग इंटरव्यूज में बताया है कि उन्होंने लाइफ में एक ना एक बार कुछ अजीब जरूर खाया है। इनमें से ज्यादातर ने अपने अजीब मांसाहार के बारे में बताया है। अजीब से नॉनवेज फूड खाने वालों की लिस्ट में सैफ अली खान से जान्हवी कपूर तक के नाम शामिल हैं। ये लोग मगरमच्छ से लेकर मेंढक तक खा चुके हैं।और पढ़ें

आयुष्मान खुराना
02 / 06

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना बता चुके हैं कि उन्होंने घोड़े की मीट खाया है। इसके साथ ही वह खरगोश का अचार भी चख चुके हैं। ताज्जुब की बात ये है कि ये सब उन्होंने पंजाब में खाया है।

सैफ अली खान
03 / 06

सैफ अली खान

सैफ अली खान इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि एक बार अफ्रीका के एक नामी रेस्त्रां में उन्होंने मगरमच्छ का मांस खाया था।

कंगना रनौत
04 / 06

कंगना रनौत

कंगना रनौत भले अब वीगन हो चुकी हैं लेकिन पहले वह मांसाहारी थीं। कंगना ने बताया था कि वह फ्राइ मेंढक खा चुकी हैं।

अजय देवगन
05 / 06

अजय देवगन

अपनी स्टील सी बॉडी के लिए फेमस अजय देवगन घोड़ी का दूध पी चुके हैं। यह दूध उन्होंने रूस में पिया था। वहीं काजोल केकड़े और स्नेल का मीट खा चुकी हैं।

तापसी पन्नू
06 / 06

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू टिड्डे खा चुकी हैं। तापसी का कहना है कि फ्राइ होने के बाद इन टिड्डों में कोई स्वाद नहीं रह जाता है, वह बस कुरकुरे से लगते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited