कोख में बच्चा लेकर ऐसा गजब फैशन करती हैं बॉलीवुड की मम्मियां.. आलिया की ननद के तो अलग थे तेवर, देखें Photos
बॉलीवुड मॉम्स की अदाएं वाकई एकदम गजब की ही होती हैं, आलिया से लेकर जल्द ही मां बनने वाली दीपिका तक पर प्रेगनेंसी का गजब नूर चढ़ा है। वहीं ग्लो के साथ साथ एक्ट्रेसेस का प्रेगनेंसी फैशन तो बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का तरीका भी सुपरहिट है। देखें बॉलीवुड मॉम्स के फैशनेबल लुक्स, मैटरनिटी ड्रेस फोटो।
बॉलीवुड की फैशन क्वीन मम्मी
राहा के साथ प्रेगनेंट आलिया भट्ट का मैटरनिटी फैशन एकदम ही टॉप क्लास था। आलिया ने गाउन से लेकर सूट, साड़ी तक में अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। वहीं मम्मी बनने वाली दीपिका की साड़ी तो टाइट फिटिंग की ड्रेसेज उनकी प्रेगनेंसी में चार चांद लगा रही हैं।
करीना का कमाल
बॉलीवुड में प्रेगनेंसी को फ्लॉन्ट करने का फैशन करीना ने ही शुरू किया था। और वाकई करीना का मैटरनिटी फैशन सबसे गजब है। प्रेगनेंसी में करीना कुर्ती गरारा से लेकर ब्रालेट तो काफ्तान ड्रेसेज का वायरल ट्रेंड सेट किया है।
अनुष्का की अदाएं
अनुष्का पर बेशक ही प्रेगनेंसी का दुगना निखार चढ़ा था। सिंपल ड्रेसेज में अनुष्का ने गजब की सुंदरता फ्लॉन्ट की थी।
सोनम की सुंदरता
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम की प्रेगनेंसी भी खूब सुर्खियों में रही है। सोनम ने बेटे वायू को कोख में रख बहुत बोल्ड शूट्स करवाए हैं। पर्ल ड्रेस तो ब्रालेस शर्ट के साथ सोनम की मैटरनिटी वाली साड़ी और सूट भी गजब के थे।
नताशा के नखरे
हार्दिक पांड्या की पत्नी रही नताशा का मैटरनिटी लुक भी सोशल मीडिया पर आग लगा गया था। प्रेगनेंसी के वक्त नताशा हार्दिक की गर्लफ्रेंड थीं, जिन्होने देसी तो विदेशी फैशन का गजब तड़का लगाया था।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited