​घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते

बॉलीवुड सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के टॉप सितारें अपने घर में कैसी अलमारियां बनवाते हैं। देखें आलिया से लेकर करीना तक की वॉर्डरोब कैसी दिखती है, वहीं अपने घर में वॉकिंग क्लोजेट कैसे बनवाएं, होम डेकोर, इंटीरियर डिजाइन टिप्स।

आलिया-करीना की अलमारी
01 / 07
Share

आलिया-करीना की अलमारी

अपने लग्जरी घरों में आलिया तो करीना दोनों ने ही बहुत बड़ी बड़ी अलमारी या वॉकिंग क्लोजेट बनवा रखे हैं। आलिया की अलमारी का थीम कलर वाइट है तो करीना का ब्लैक। जिसमें जूतों से लेकर कपड़ों के लिए अलग अलग शेल्फ बने हुए हैं। आप भी ऐसी डिजाइन की वैनिटी डिजाइन कर सकते हैं।और पढ़ें

अनन्या की अलमारी
02 / 07
Share

अनन्या की अलमारी

अनन्या पांडे का वॉकिंग वार्डरोब भी कमाल का है। बेज कलर थीम की अलमारी में तीन चार अलग अलग स्टाइल के शेल्फ बने हैं, जिसमें कपड़े, बैग तो पीछे जूते सजे हुए हैं। अच्छे से अपनी चीजों को ऑर्गनाइज करके रखने के लिए ये डिजाइन अच्छा है।और पढ़ें

प्रियंका की अलमारी
03 / 07
Share

प्रियंका की अलमारी

प्रियंका चोपड़ा के पास बूट्स, हील्स से लेकर जूते, चप्पलों का बहुत ही बड़ा कलेक्शन है। जिसे उन्होने वाइट थीम की वॉर्डरोब में डेकोरेट करके रखा हुआ है। गर्ल्स ऐसे स्टाइल में अपने घर का इंटीरियर डिजाइन कर सकती हैं।और पढ़ें

गौरी खान की अलमारी
04 / 07
Share

गौरी खान की अलमारी

गौरी खान का वैनिटी वॉकिंग वॉर्डरोब बहुत ही ज्यादा लग्जरी है। गोल्डन और ब्लैक के रॉयल कॉम्बिनेशन वाले क्लोजेट में हील्स फुटवियर, मेकअप, परफ्यूम्स तो हैंगिंग स्टाइल में कपड़े सजे हैं। और पढ़ें

मलाइका की अलमारी
05 / 07
Share

मलाइका की अलमारी

वाइट कलर की वॉर्डरोब का ये वाला स्टाइल भी बहुत ही ऑर्गनाइज्ड और ट्रेंडी है। मलाइका से आपको भी होम डेकोर इंस्पो लेनी ही चाहिए।और पढ़ें

करण जौहर की अलमारी
06 / 07
Share

करण जौहर की अलमारी

करण जौहर का वॉकिंग क्लोजेट बहुत ही ज्यादा बड़ा है। हैंगिंग स्टाइल में करण ने शर्ट, ब्लेजर, जैकेट्स अपनी अलमारी में भर रखे हैं। वहीं करण के पास बहुत सारे जूते भी हैं, जिसे उन्होने शेल्फ में सजा रखा है। और पढ़ें

6
07 / 07
Share

6