घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
बॉलीवुड सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के टॉप सितारें अपने घर में कैसी अलमारियां बनवाते हैं। देखें आलिया से लेकर करीना तक की वॉर्डरोब कैसी दिखती है, वहीं अपने घर में वॉकिंग क्लोजेट कैसे बनवाएं, होम डेकोर, इंटीरियर डिजाइन टिप्स।
आलिया-करीना की अलमारी
अपने लग्जरी घरों में आलिया तो करीना दोनों ने ही बहुत बड़ी बड़ी अलमारी या वॉकिंग क्लोजेट बनवा रखे हैं। आलिया की अलमारी का थीम कलर वाइट है तो करीना का ब्लैक। जिसमें जूतों से लेकर कपड़ों के लिए अलग अलग शेल्फ बने हुए हैं। आप भी ऐसी डिजाइन की वैनिटी डिजाइन कर सकते हैं।
अनन्या की अलमारी
अनन्या पांडे का वॉकिंग वार्डरोब भी कमाल का है। बेज कलर थीम की अलमारी में तीन चार अलग अलग स्टाइल के शेल्फ बने हैं, जिसमें कपड़े, बैग तो पीछे जूते सजे हुए हैं। अच्छे से अपनी चीजों को ऑर्गनाइज करके रखने के लिए ये डिजाइन अच्छा है।
प्रियंका की अलमारी
प्रियंका चोपड़ा के पास बूट्स, हील्स से लेकर जूते, चप्पलों का बहुत ही बड़ा कलेक्शन है। जिसे उन्होने वाइट थीम की वॉर्डरोब में डेकोरेट करके रखा हुआ है। गर्ल्स ऐसे स्टाइल में अपने घर का इंटीरियर डिजाइन कर सकती हैं।
गौरी खान की अलमारी
गौरी खान का वैनिटी वॉकिंग वॉर्डरोब बहुत ही ज्यादा लग्जरी है। गोल्डन और ब्लैक के रॉयल कॉम्बिनेशन वाले क्लोजेट में हील्स फुटवियर, मेकअप, परफ्यूम्स तो हैंगिंग स्टाइल में कपड़े सजे हैं।
मलाइका की अलमारी
वाइट कलर की वॉर्डरोब का ये वाला स्टाइल भी बहुत ही ऑर्गनाइज्ड और ट्रेंडी है। मलाइका से आपको भी होम डेकोर इंस्पो लेनी ही चाहिए।
करण जौहर की अलमारी
करण जौहर का वॉकिंग क्लोजेट बहुत ही ज्यादा बड़ा है। हैंगिंग स्टाइल में करण ने शर्ट, ब्लेजर, जैकेट्स अपनी अलमारी में भर रखे हैं। वहीं करण के पास बहुत सारे जूते भी हैं, जिसे उन्होने शेल्फ में सजा रखा है।
परिणीति की अलमारी
परी के पास भी जूते-चप्पलों का गजब कलेक्शन है, जिसे उन्होने वुडन फिनिश वाले वॉर्डरोब में रखा हुआ है। परी ने अपनी फुटवियर प्लास्टिक तो बॉक्स में रखी हुई है, जिससे वो खराब न हो। आप भी ये होम डेकोर टिप्स जरूर फॉलो करें।
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
हार्ट को हेल्दी रखना है तो अंजीर के साथ करें इस सफेद चीज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम, हमेशा कंट्रोल रहेगा बीपी
'भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो...', सैफ के जख्मी होने ने 5 दिन बाद करीना कपूर ने किया गुस्से से भरा इंस्टाग्राम पोस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited