सर्दी के मौसम में बनाएं ब्रेड से ये लाजवाब चीजें, सब लोग प्लेट में मांगेगे एक बार और

Bread Recipes for Winters: ठंड में कुछ बढ़िया एंजॉय करना हो तो ब्रेड से आप ये टेस्टी चीजें बना सकते हैं। सर्दी के मौसम में आप इनको नाश्ते में भी खा सकते हैं तो पार्टी के लिए बढ़िया मेन्यू भी सेट हो जाएगा। देखें ब्रेड से बनाई जा सकने वाली रेसिपीज की लिस्ट।

01 / 05
Share

गर्मागर्म ब्रेड पकौड़े सर्दी की छुट्टियों का जायका बढ़ा देंगे। हरी चटनी और चाय के साथ इनका मजा लें।

02 / 05
Share

चीज के साथ ब्रेड पिज्जा बनाएं। ये परफेक्ट पार्टी स्नैक्स रहेगी।

03 / 05
Share

ब्रेड उपमा का स्वाद लाजवाब होता है। खूब सारी सब्जियां और हरा धनिया डाल कर इसे तैयार करें।

04 / 05
Share

ग्रिल्ड वेजिटेबल सैंडविच और कॉफीजमकर ठंड के मौसम में एंजॉय करें।

05 / 05
Share

मीठा खाने का मन हो तो ब्रेड से बनाएं शाही स्पेशल टुकड़ा। ये खास डिश तुरंत मूड फ्रेश कर देती है।