गर्मियों में एकदम कूल लुक देती हैं ऐसी बन वाली हेयरस्टाइल, साड़ी-सूट संग करें ट्राई
गर्मियों में सूट-साड़ी से लेकर वेस्टर्न पैटर्न की ड्रेस संग कोई बढ़िया सी हेयरस्टाइल बनानी है, तो ये लेटेस्ट स्टाइल के बन एकदम बेस्ट हो सकते हैं। देखें बॉलीवुड हसीनाओं की लेटेस्ट यूनिक हेयरस्टाइल्स।
बन वाला हेयरस्टाइल
लेटेस्ट डिजाइन के सूट-साड़ी तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी बन वाली हेयरस्टाइल्स काफी प्यारी लगती है। बॉलीवुड सेलेब्स की ये हेयरस्टाइल्स आप गर्मियों में जरूर ट्राई करें।
स्लीक बन हेयरस्टाइल
स्लीक बन बहुत ही ज्यादा फैशन में है, अगर आपका बैड हेयर डे है या बालों में तेल आ गया है। तो फिर ऐसा वाला बन सबसे ज्यादा बढ़िया लुक देगा।
ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल
ब्रेडेड बन भी बहुत अच्छा ट्रेडिशनल लुक देते हैं। आप फ्रेंच के साथ साथ ट्विस्टेड हेयर्स के साथ भी बन बना सकती हैं।
गजरा बन हेयरस्टाइल
फूलों से तो गजरे से सजा हुआ बन भी काफी प्यारा लुक देगा। सूट तो साड़ी के साथ भी ऐसा हेयरस्टाइल आप आसानी से बना सकती हैं। मीडिल पार्टिशन के साथ इन दिनों साइड पार्टिशन वाले बन भी काफी ट्रेंड में हैं।
अपडू बन हेयरस्टाइल
खुले बालों के साथ गर्मी में ऐसा हाफ अपडू बन वाला हेयरस्टाइल भी नया और कूल स्टाइलिश लुक देता है।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited