गर्मियों में एकदम कूल लुक देती हैं ऐसी बन वाली हेयरस्टाइल, साड़ी-सूट संग करें ट्राई

गर्मियों में सूट-साड़ी से लेकर वेस्टर्न पैटर्न की ड्रेस संग कोई बढ़िया सी हेयरस्टाइल बनानी है, तो ये लेटेस्ट स्टाइल के बन एकदम बेस्ट हो सकते हैं। देखें बॉलीवुड हसीनाओं की लेटेस्ट यूनिक हेयरस्टाइल्स।

01 / 05
Share

बन वाला हेयरस्टाइल

लेटेस्ट डिजाइन के सूट-साड़ी तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी बन वाली हेयरस्टाइल्स काफी प्यारी लगती है। बॉलीवुड सेलेब्स की ये हेयरस्टाइल्स आप गर्मियों में जरूर ट्राई करें।

02 / 05
Share

स्लीक बन हेयरस्टाइल

स्लीक बन बहुत ही ज्यादा फैशन में है, अगर आपका बैड हेयर डे है या बालों में तेल आ गया है। तो फिर ऐसा वाला बन सबसे ज्यादा बढ़िया लुक देगा।

03 / 05
Share

ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

ब्रेडेड बन भी बहुत अच्छा ट्रेडिशनल लुक देते हैं। आप फ्रेंच के साथ साथ ट्विस्टेड हेयर्स के साथ भी बन बना सकती हैं।

04 / 05
Share

गजरा बन हेयरस्टाइल

फूलों से तो गजरे से सजा हुआ बन भी काफी प्यारा लुक देगा। सूट तो साड़ी के साथ भी ऐसा हेयरस्टाइल आप आसानी से बना सकती हैं। मीडिल पार्टिशन के साथ इन दिनों साइड पार्टिशन वाले बन भी काफी ट्रेंड में हैं।

05 / 05
Share

अपडू बन हेयरस्टाइल

खुले बालों के साथ गर्मी में ऐसा हाफ अपडू बन वाला हेयरस्टाइल भी नया और कूल स्टाइलिश लुक देता है।