खून के आंसू रुला कर गया ये साल, जब तक जियेंगे पानी पी-पी कर 2024 को कोसेंगे ये सेलेब्स

Celebriteies Who got divorced in 2024: साल 2024 जा रहा है। बस कुछ दिन बचे हैं। यह साल कई लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आया तो वहीं बहुत से लोगों को कभी ना भूलने वाला गम भी देकर गया। बात देश की मशहूर हस्तियों की की जाए तो उनके साथ भी वही हुआ। कुछ सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे तो कुछ ने इसी साल कभी ना भूल पाने वाला तलाक का दर्द भी झेला।

01 / 05
Share

साल 2024 में इन सेलेब्स का हुआ तलाक

साल 2024 में देश की कई मशहूर हस्तियों का तलाक हुआ। इस साल इनकी निजी जिंदगी ने ऐसी करवट बदली कि पूरा शादीशुदा जीवन ही बर्बाद हो कर रह गया। ना चाहते हुए भी हालात ऐसे बने कि इन हस्तियों को अपने लाइफ पार्टनर से अलग होना पड़ा। यह साल इन हस्तियों को कभी ना भूल पाने वाला दर्द दे गया। आइए डालते हैं नजर इस साल तलाक लेने वाली मशहूर हस्तियों पर एक नजर:

02 / 05
Share

हार्दिक पांड्या - नताशा स्टोनकोविक

टीम इंडिया के आलरॉउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नताशा स्टोनकोविक संग तलाक हो गया। पांड्या का बेटा अगस्त्या अपनी मां के साथ चला गया। पांड्या के लिए ये साल जीवन भर का दर्द देकर गया है।

03 / 05
Share

ईशा देओल - भरत तख्तानी

ईशा देओल के लिए भी ये साल बहुत तकलीफदायक रहा। इसी साल भरत तख्तानी संग उनकी 11 साल की शादी खत्म हो गई।

04 / 05
Share

ए आर रहमान - सायरा बानू

मशहूर संगीतकार एआर रहमान पर भी इस साल दुखों का पहाड़ टूटा। सायरा बानू संग उनकी 29 साल की शादी इस साल तलाक के साथ खत्म हो गई।

05 / 05
Share

शेफ कुणाल कपूर

मशहूर शेफ कुणाल कपूर को भी इस साल तलाक की मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। उन्हें क्रूरता का आधार पर तलाक मिला।