Cannes 2023 में Mrunal thakur ने ब्लैक ड्रेस में किया डेब्यू, लोग बोले .. सीता ये तूने क्या किया...
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है। फ्रेंच रिवेरा में हो रहे इस फेस्टिवल में मृणाल ठाकुर ने अपना डेब्यू किया। उनके बोल्ड लुक को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। देखें तस्वीरें।
मृणाल का कान्स डेब्यू
फ्रेंच रिवेरा में हो रहे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान फिल्म फेस्टिवल में मृणाल ठाकुर ने डेब्यू किया।
मृणाल का कान्स लुक
सीता रामम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का कान्स लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस बोले- सीता ये तूने क्या किया
उनके बोल्ड लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं फैंस उनके इस लुक को देखने के बाद कह रहे हैं- सीता ये तूने क्या किया...।
मृणाल का स्टाइल
मृणाल ने अपने कान्स लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मृणाल का अटायर
सामने आई तस्वीरों में मृणाल ने Verandah के कलेक्शन से ब्लैक स्विमसूट के साथ ध्रुव कपूर की ब्लिंग जैकेट और लेस पैंट को पेयर किया है।
कान्स डेब्यू पर मृणाल ने क्या कहा
अपने कान्स डेब्यू को लेकर मृणाल ठाकुर ने कहा, "मैं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इस तरह के प्रतिष्ठित मंच पर ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। मैं वैश्विक फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।" नए अवसरों की तलाश करना और भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहती हूं।"
उदास आंखें लेकर सैफ अली खान से मिलने पहुंची मां शर्मिला टैगोर, घर में घुसने से पहले पकड़ी छाती... घबराया जिया
जवानी में ऐसी लगती थीं श्वेता तिवारी, कभी साड़ी तो कभी सूट-मिनी ड्रेस में लूट लेती थीं महफिल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
इन सेलेब्स के दिलों से खेल चुकी हैं Rekha, एक के नाम का आज तक लगाती हैं मांग में सिंदूर
Top 7 TV Gossips: जन्नत जुबैर ने इस मामले में दी शाहरुख खान को मात, करण की जीत से चिढ़े विवियन डीसेना?
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited