राजघरानों में शादी कर शाही दामाद बने ये सितारे, तो नेताओं के घर रिश्ता पक्का होते ही संवरा इन अभिनेताओं का जीवन, आज ऐसा है लाइफस्टाइल

बॉलीवुड सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल और शादियों की कहानी अक्सर सुर्खियों में रहती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ऐसे कितने सेलेब्स हैं जिन्होने राजघराने तो बड़े बड़े नेताओं की बेटियों से शादी की है, और आज गजब की जिंदगी जी रहे हैं।

01 / 06
Share

बॉलीवुड के रॉयल दामाद और उनकी लाइफस्टाइल

बॉलीवुड के रॉयल लग्जरी दामाद की लिस्ट में सोहा अली खान के पति पटौदियों के जमाई राजा कुणाल का भी नाम शामिल है। कुणाल सैफ अली खान की बहन सोहा के पति हैं जो बीवी और बिटिया के साथ बहुत ही शानदार घर में रहते हैं। वहीं उनके पास बाइक्स का भी गजब कलेक्शन है।

02 / 06
Share

आमिर खान

आमिर खान की लग्जरी लाइफस्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है। आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव भी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। किरण तेलंगाना के वनपर्ति राजपरिवार की बिटिया हैं।

03 / 06
Share

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय की शादी किसी राजकुमारी से तो नहीं लेकिन तेलंगाना के बहुत बड़े मंत्री की बिटिया से हुई है। प्रियंका अलवा से शादी कर विवेक आज बहुत ही शानदार जिंदगी जी रहे हैं।

04 / 06
Share

हिमालय दसानी

बॉलीवुड ब्यूटी भाग्यश्री भी महाराष्ट्र के सांगली शाही खानदान की राजकुमारी हैं। भाग्यश्री से शादी कर हिमालय दसानी भी राजघराने के दामाद बन गए हैं। हिमालय खुद एक बिजनैसमैन हैं वहीं पत्नी के साथ खूब लग्जरी जिंदगी जीते हैं।

05 / 06
Share

सिद्धार्थ

अदिति राव हैदरी भी राजकुमारी हैं। और उनके नाना वनपर्ति परिवार और दादा हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अदिति से शादी कर सिद्धार्थ भी रॉयल जमाई राजा बन गए हैं।

06 / 06
Share

सत्यदीप मिश्रा

सत्यदीप अदिति के पहले पति थे, और वे भी सिद्धार्थ की तरह ही शाही दामाद थे।