चंडीगढ़ में घूमने के लिए ये 6 जगह हैं सबसे स्पेशल, मई में गर्लफ्रेंड संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

​चंडीगढ़ की गिनती देश के सुंदर शहरों में की जाती है। अगर आप मई के महीने में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको चंडीगढ़ की 6 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

01 / 06
Share

​बर्ड पार्क

​चंडीगढ़ का बर्ड पार्क घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। वीकेंड में यहां आपको काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।और पढ़ें

02 / 06
Share

​​रॉक गार्डन

चंडीगढ़ में घूमने की जगहों में रॉक गार्डन का नाम भी शामिल है। सेक्टर-1 में स्थित रॉक गार्डन में शहरी और औद्योगिक कचरे से बनी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र है।और पढ़ें

03 / 06
Share

​सुखना लेक

चंडीगढ़ में सुखना लेक घूमने के लिए एक बढ़िया जगह है। ये झील मानव निर्मित है, जिसको साल 1958 में बनाया गया था।और पढ़ें

04 / 06
Share

​टैरेस्ड गार्डन

टैरेस्ड गार्डन को अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस जगह का शांत और सुखद वातावरण देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।और पढ़ें

05 / 06
Share

​जापानी गार्डन

जापानी गार्डन चंडीगढ़ा के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। ये गार्डन कपल्स के लिए घूमने की खूबसूरत जगहों में से एक है।और पढ़ें

06 / 06
Share

​रोज गार्डन ​

चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में फेमस टूरिस्ट स्पॉट रोज गार्डन है। ये गार्डन 30 एकड़ एरिया में फैला है। वीकेंड में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।और पढ़ें