कम बजट वालों के लिए बेस्ट है ये हनीमून डेस्टिनेशन, 10 हजार में मिलेगा जन्नत का एहसास

Cheapest Honeymoon Destination: शादी के बाद अगर आप हनीमून पर जाना की सोच रहे हैं और कम बजट में खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं।

01 / 06
Share

हनीमून डेस्टिनेशन

Cheapest Honeymoon Destination: आज के समय में शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाने का चलन है। कुछ कपल्स हनीमून की प्लानिंग और बुकिंग शादी से पहले ही कर लेते हैं। वहीं कुछ कपल्स हनीमून ट्रिप प्लान करने को लेकर परेशान रहते हैं। इसकी वजह होती है परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन और बजट। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम बजट में अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं।

02 / 06
Share

हम्पी

हम्पी कर्नाटक में स्थित एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां आप 10 हजार के बजट में आराम से घूम कर आ सकते हैं। यह जगह बेंगलुरु से 353 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां आप विरुपाक्ष मंदिर, हेमकुटा हिल, विट्ठल मंदिर, अच्युत राय मंदिर और कमल महल देखने जा सकते हैं।

03 / 06
Share

मैक्लोडगंज

10 हजार के बजट में घूमने के लिए मैक्लोडगंज बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां आप भाग सुना वॉटरफॉल, भागसू नाथ का मंदिर, डल झील, नामग्याल, टी-गार्डन तिब्बती संग्रहालय और सूर्योदय और सूर्यास्त व्यू पॉइंट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

04 / 06
Share

मनाली

मनाली ज्यादातर कपल्स की पहली पसंद होती है। यहां आपको शादीशुदा जोड़े ज्यादा देखने को मिलेंगे। यहां आप कई तरह एडवेंचर कर सकते हैं।

05 / 06
Share

कसौल

कसौल टूरिस्टों के बीच काफी प्रसिद्ध है। आप हनीमून मनाने के लिए यहां भी जा सकते हैं। आप यहां मल रोड, कसौल क्लब, गिल्बर्ट ट्रेल, कसौल कैसिनो, हनीमून पॉइंट जा सकते हैं।

06 / 06
Share

औली

औली अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। सर्दियों में आप यहां हनीमून प्लान कर सकते हैं। पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए इससे बेस्ट कोई जगह नहीं हो सकती है।