रात में पापा को Kiss करके ही सोते थे चिराग पासवान, पॉलिटिक्स के लिए पहले प्यार से किया ब्रेकअप

​Chirag Paswan LJP: चिराग पासवान राजनीति में आज के चर्चित चेहरा बन चुके हैं। उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में साबित भी कर दिया कि लोग उन्हें पॉलिटिक्स में न्यूकमर समझने की गलती कभी ना करें। इस बार चिराग पासवान के नेतृत्व में उनकी पार्टी लोजपा (रा वि) ने बिहार में 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और पांचों सीटें जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया। अपनी परफॉर्मेंस के बाद चिराग पासवान अगर केंद्र में मंत्री बनते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी।

चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाध काफी परिपक्वता से पार्टी और परिवार की कमान संभाली है।
01 / 11

चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाध काफी परिपक्वता से पार्टी और परिवार की कमान संभाली है।

आज भारतीय राजनीति का चर्चित चेहरा बन चुके चिराग के लिए पॉलिटिक्स कभी भी पहला प्यार नहीं थी।
02 / 11

आज भारतीय राजनीति का चर्चित चेहरा बन चुके चिराग के लिए पॉलिटिक्स कभी भी पहला प्यार नहीं थी।

चिराग पासवान का पहला प्यार एक्टिंग थी। चिराग ने एक्टिंग की दुनिया में हाथ भी आजमाया।
03 / 11

चिराग पासवान का पहला प्यार एक्टिंग थी। चिराग ने एक्टिंग की दुनिया में हाथ भी आजमाया।

कंगना रनौत के साथ मिले ना मिले हम नाम की फिल्म कर वह चर्चा में भी रहे। हालांकि उनका फिल्मी करियर चला नहीं।
04 / 11

कंगना रनौत के साथ मिले ना मिले हम नाम की फिल्म कर वह चर्चा में भी रहे। हालांकि उनका फिल्मी करियर चला नहीं।

अपने पहले प्यार से ब्रेकअप कर चिराग ने साल 2014 में सक्रिय राजनीति में कदम रख लिया।
05 / 11

अपने पहले प्यार से ब्रेकअप कर चिराग ने साल 2014 में सक्रिय राजनीति में कदम रख लिया।

यह चिराग पासवान ही थे जिन्होंने अपने पिता को एनडीए में शामिल होने की सलाह दी थी।
06 / 11

यह चिराग पासवान ही थे जिन्होंने अपने पिता को एनडीए में शामिल होने की सलाह दी थी।

चिराग पासवान अपने पिता के काफी करीब थे। इस बाबत चिराग कई दफा अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं।
07 / 11

चिराग पासवान अपने पिता के काफी करीब थे। इस बाबत चिराग कई दफा अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं।

एक इंटरव्यू में चिराग से ये पूछा गया कि वह पिता रामविलास पासवान से जुड़ी कौन सी ऐसी चीज है जिसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं।
08 / 11

एक इंटरव्यू में चिराग से ये पूछा गया कि वह पिता रामविलास पासवान से जुड़ी कौन सी ऐसी चीज है जिसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं।

चिराग पासवान ने इस सवाल के जवाब में बताया कि सालों से हमारे घर में एक रवायत ये थी कि हम सब सोने से पहले पापा को किस करते थे।
09 / 11

चिराग पासवान ने इस सवाल के जवाब में बताया कि सालों से हमारे घर में एक रवायत ये थी कि हम सब सोने से पहले पापा को किस करते थे।

चिराग ने बताया था कि चाहे कितनी भी देर हो जाए हम रोजाना पापा को गुडनाइक किस दिया करते थे। ये हमारा सबसे खास लम्हा हुआ करता था।
10 / 11

चिराग ने बताया था कि चाहे कितनी भी देर हो जाए हम रोजाना पापा को गुडनाइक किस दिया करते थे। ये हमारा सबसे खास लम्हा हुआ करता था।

बता दें कि साल 2020 में रामविलास पासवान का निधन हो गया था। रामविलास के बाद पार्टी और परिवार की जिम्मेदारी चिराग के कंधों पर है।
11 / 11

बता दें कि साल 2020 में रामविलास पासवान का निधन हो गया था। रामविलास के बाद पार्टी और परिवार की जिम्मेदारी चिराग के कंधों पर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited