रात में पापा को Kiss करके ही सोते थे चिराग पासवान, पॉलिटिक्स के लिए पहले प्यार से किया ब्रेकअप

​Chirag Paswan LJP: चिराग पासवान राजनीति में आज के चर्चित चेहरा बन चुके हैं। उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में साबित भी कर दिया कि लोग उन्हें पॉलिटिक्स में न्यूकमर समझने की गलती कभी ना करें। इस बार चिराग पासवान के नेतृत्व में उनकी पार्टी लोजपा (रा वि) ने बिहार में 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और पांचों सीटें जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया। अपनी परफॉर्मेंस के बाद चिराग पासवान अगर केंद्र में मंत्री बनते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी।

01 / 11
Share

चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाध काफी परिपक्वता से पार्टी और परिवार की कमान संभाली है।

02 / 11
Share

आज भारतीय राजनीति का चर्चित चेहरा बन चुके चिराग के लिए पॉलिटिक्स कभी भी पहला प्यार नहीं थी।

03 / 11
Share

चिराग पासवान का पहला प्यार एक्टिंग थी। चिराग ने एक्टिंग की दुनिया में हाथ भी आजमाया।

04 / 11
Share

कंगना रनौत के साथ मिले ना मिले हम नाम की फिल्म कर वह चर्चा में भी रहे। हालांकि उनका फिल्मी करियर चला नहीं।

05 / 11
Share

अपने पहले प्यार से ब्रेकअप कर चिराग ने साल 2014 में सक्रिय राजनीति में कदम रख लिया।

06 / 11
Share

यह चिराग पासवान ही थे जिन्होंने अपने पिता को एनडीए में शामिल होने की सलाह दी थी।

07 / 11
Share

चिराग पासवान अपने पिता के काफी करीब थे। इस बाबत चिराग कई दफा अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं।

08 / 11
Share

एक इंटरव्यू में चिराग से ये पूछा गया कि वह पिता रामविलास पासवान से जुड़ी कौन सी ऐसी चीज है जिसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं।

09 / 11
Share

चिराग पासवान ने इस सवाल के जवाब में बताया कि सालों से हमारे घर में एक रवायत ये थी कि हम सब सोने से पहले पापा को किस करते थे।

10 / 11
Share

चिराग ने बताया था कि चाहे कितनी भी देर हो जाए हम रोजाना पापा को गुडनाइक किस दिया करते थे। ये हमारा सबसे खास लम्हा हुआ करता था।

11 / 11
Share

बता दें कि साल 2020 में रामविलास पासवान का निधन हो गया था। रामविलास के बाद पार्टी और परिवार की जिम्मेदारी चिराग के कंधों पर है।