होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Fashion Fight: एक ही थान का कपड़ा फाड़ चार-चार लहंगे सिलवा बैठी ये हसीनाएं, बॉलीवुड में पड़ा ऐसा फैशन का अकाल, नहीं बता पाएंगे अंतर

बॉलीवुड हसीनाओं का फैशन हमेशा ही टॉप पर रहता है, हालांकि बीते सालों बी टाउन हिरोइन्स काफी रिपीटेड लुक्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। लहंगे वाले ये लुक्स उन्हीं में से एक हैं, जो बॉलीवुड ब्यूटीज खूब कॉपी कर रही हैं। देखें इस लहंगे लुक में कौन बेस्ट लगा और किसने किसको कॉपी किया।

बॉलीवुड का रिपीटेड फैशन बॉलीवुड का रिपीटेड फैशन
01 / 05
Share

बॉलीवुड का रिपीटेड फैशन

सफेद और गोल्डन के कॉम्बिनेशन वाला ये टिशू सिल्क लहंगा ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है। हालांकि सोनम से लेकर मलाइका तक ने बिल्कुल एक जैसा ही लहंगा पहना था। बॉलीवुड का ये रिपीटेड फैशन हालांकि काफी शॉकिंग है, जिनमें से अंतर पहचान पाना काफी मुश्किल है।

शरवरी ने भी पहना शरवरी ने भी पहना
02 / 05
Share

शरवरी ने भी पहना

मोटे गोल्डन गोटे वाली बॉर्डर का ये टिशू सिल्क वाइट लहंगा शरवरी ने भी पहना था। हालांकि शरवरी के ब्लाउज और दुपट्टे का डिजाइन थोड़ा अलग था, लेकिन लहंगा काफी सेम था।

03 / 05
Share

महीप ने भी किया कॉपी

घेरदार कलियों वाला ये सफेद गोल्डन लहंगा महीप कपूर ने भी कॉपी किया था। बेशक इन लुक्स को देख ऐसा ही लग रहा है, मानों सभी के लहंगे एक ही थान में से कपड़ा फाड़कर बनाए हुए हो। हालांकि महीप की चोली काफी अलग थी।

04 / 05
Share

मलाइका का लहंगा था सेम टू सेम

गोल्डन गोटा बॉर्डर वाला ये टिशू सिल्क सफेद लहंगा मलाइका पर काफी सुंदर लग रहा है। वहीं उसका डीप वी नेक ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत है, लेकिन यही सेम पीस सोनम कपूर ने भी पहना था।

05 / 05
Share

सोनम का लहंगा

सोनम कपूर ने सेम टू सेम मलाइका अरोड़ा जैसा लहंगा और ब्लाउज पहना था। हालांकि दोनों का दुपट्टा ड्रेप स्टाइल अलग था, लेकिन पूरा का पूरा लुक सेम ही था। पूरा लुक कॉपी करने के बजाय थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता था, तो लुक और अच्छा लगता। हालांकि आप बताएं कि आपको कौन सबसे अच्छा लगा।