लोलो-चापली तो किसी का आलू.. इतने अतरंगी हैं बॉलीवुड हसीनाओं के Nicknames, ऐश्वर्या का जान छूट जाएगी हंसी

बॉलीवुड की आलिया-करीना जितनी हसीन ज़हीन हैं, उतना ही उनका अंदाज मजाकिया है। और मजाकिया हैं इन टॉप की बॉलीवुड हसीनाओं के क्यूट फनी निकनेम्स। यहां देखें आलिया, दीपिका से लेकर ऐश्वर्या राय तक का निकनेम क्या है।

बॉलीवुड हसीनाओं के अजब गजब Nicknames
01 / 06

बॉलीवुड हसीनाओं के अजब गजब Nicknames

आलिय-दीपिका के नाम से मशहूर इन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के घर के नाम बहुत ही ज्यादा फनी है। आलिया को उनके घर पर प्यार से आलू कहकर बुलाते हैं, तो वहीं दीपिका को उनके पति गुड़िया या चापली कहते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा मजाकिया है।

अनुष्का के नाम भी अतरंगी
02 / 06

अनुष्का के नाम भी अतरंगी

अनुष्का शर्मा को उनके घर पर नुष्की या फिर नुष्केश्वर कहकर बुलाते हैं।

कपूर खानदान की लाड़लियों के नाम
03 / 06

कपूर खानदान की लाड़लियों के नाम

करीना का निकनेम बेबो है तो वहीं उनकी बड़ी बहन को घर पर प्यार से हर कोई लोलो बुलाता है। दोनों ही नाम बहुत क्यूट तो फनी हैं।

सोनम कपूर का नाम
04 / 06

सोनम कपूर का नाम

अनिल कपूर की लाड़ली बिटिया सोनम को घर में लोग गिराफ कहकर बुलाते हैं। सोनम की हाइट काफी लंबी है तो इसलिए उन्हें गिराफ कहा जाता है, साथ ही उनका एक और निकनेम सीनियर है।

चोपड़ा परिवार की बेटियां
05 / 06

चोपड़ा परिवार की बेटियां

चोपड़ा परिवार की लाड़लीयों के नाम भी अजब गजब हैं, प्रियंका को मीमी तो पिग्गी च़ॉप्स कहकर बुलाते हैं। तो वहीं परिणीति के निकनेम्स परी और टीशा हैं।

ऐश्वर्या का नाम भी गजब
06 / 06

ऐश्वर्या का नाम भी गजब

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को उनके घर पर बहुत ही फनी अतरंगी नाम से बुलाते हैं। उनका एक निकनेम तो ऐश है वहीं दूसरा उन्हें उनके करीबी गुल्लू नाम से भी बुलाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited