इतनी महंगी ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, चेहरे का नूर देख लुट पिट गए फैन्स
Deepika Padukone Baby Bump In Black Dress: दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। इस इवेंट में दीपिका के बेबी बंप की खूब चर्चा हुई। आइये देखते हैं मॉम-टू-बी की खूबसूरत तस्वीरें और साथ ही जानते हैं ड्रेस की कीमत।
3 महीने बाद मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। ये तो हम सब जानते ही हैं कि मिसेस सिंह प्रेग्नेंट हैं और सितंबर में वो अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका प्रेग्नेंसी लुक और ग्लो भी खूब चर्चा में है। हाल ही में दीपिका अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशन इवेंट में नजर आईं। इस इवेंट में उनके बेबी बंप ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। 6 महीने में पहली बार दीपिका ने खुद भी अपने बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। आइये देखते हैं मॉम-टू-बी के ड्रेस और प्रेग्नेंसी लुक की खूबसूरत झलक।और पढ़ें
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशन इवेंट में अपनी एंट्री से लोगों के होश उड़ा दिए। इस इवेंट में एक्ट्रेस खूबसूरत ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। और पढ़ें
दीपिका का प्रेग्नेंसी ग्लो
इवेंट में दीपिका ने बड़े ही बिंदास अंदाज में अपना फुल ग्रोन बेबी बंप फ्लॉन्ट भी किया। उनके चेहरे पर खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। और पढ़ें
दीपिका के ड्रेस की कीमत
बता दें कि दीपिका की ड्रेस Anagram Pebble Dress In Cotton है, जिसकी कीमत 1 लाख 14 हजार है। ये ड्रेस Loewe की वेबसाइट पर अवेलेबल है। और पढ़ें
मैटरनिटी आउटफिट
यूं तो हर एक्ट्रेस मैटरनिटी फैशन को अपने लुज और बैगी अंदाज में फॉलो करती हैं लेकिन दीपिका का स्टाइल जरा अलग है। एक्ट्रेस ने मैटरनिटी आउटफिट में बॉडीकॉन ड्रेस चूज कर लोगों को हैरान किया है।और पढ़ें
दीपिका की ब्रेसलेट
दीपिका पादुकोण ने इस ब्लैक बॉडी हगिंग आउटफिट के साथ मिनिमल जुलरी कैरी की। बता दें कि एक्ट्रेस ने Cartier के 3 ब्रेसलेट पहने थे, जिसमें से दो व्हाइट गोल्ड और एक रोज गोल्ड कलर का है। और पढ़ें
53 लाख की ब्रेसलेट और नो-मेकअप लुक
हैरानी की बात ये है कि दीपिका की ये तीन ब्रेसलेट की कीमत 5,350,000, 4,320,000 और 1,940,000 है। बात करें मेकअप की तो एक्ट्रेस का नो- मेकअप मेकअप उन्हें काफी क्लासी लुक दे रहा है। हमेशा की तरह यहां भी एक्ट्रेस मेसी पोनीटेल को ही अपना हेयरस्टाइल चुना। और पढ़ें
हाई हील में दीपिका
प्रेग्नेंसी में भी दीपिका ने स्ट्रीप्स वाली ब्लैक हाई हील पहनी। एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में भी हाई हील पहनता देख कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो कुछ ने तारीफ। और पढ़ें
लोगों ने किया ट्रोल
कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कॉमेंट किया, 'खूबसूरत दिखने के लिए हाई हील्स की जरूरत नहीं होती। प्रेग्नेंसी में इतनी हील वाली सैंडल पहनना खतरनाक है।' और पढ़ें
जमकर हुई तारीफ
वहीं, जिन लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ की उन्होंने लिखा- प्रेग्नेंसी में इतनी खूबसूरत तो सिर्फ दीपिका ही लग सकती हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीपिका बेहद क्लासी हैं और प्रेग्नेंसी में भी आउटफिट कैरी करना जानती हैं। और पढ़ें
मिनिमल जुलरी
दीपिका पादुकोण ने इस ब्लैक बॉडी हगिंग आउटफिट के साथ मिनिमल जुलरी कैरी की। एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ छोटे हुप्स वाले ईयररिंग्स और स्नेक डिजाइन ब्रेसलेट पहना है।और पढ़ें
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited