झुमका क्वीन हैं दीपिका पादुकोण, सूट साड़ी संग ऐसे ईयररिंग्स पहन जमाती हैं स्टाइल

बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि स्टाइल क्वीन भी हैं दीपिका पादुकोण। उन्होंने पर्दे पर वैराइटी के रोल निभाए हैं तो फैशन में भी कम नहीं हैं। उनके ईयररिंग्स खासतौर पर उनके काम की तरह ही वेरिएशन वाले हैं। वैसे वो बड़े झुमकों की शौकीन भी लगती हैं। देखें दीपिका के स्पेशल ईयररिंग्स लुक्स।

01 / 05
Share

बड़ी सी चांद बाली सादी साड़ी के लुक में भी चार चांद लगा देगी।

02 / 05
Share

जूलरी का ज्यादा शौक नहीं है तो दीपिका का ये झुमका स्टाइल ही काफी है।

03 / 05
Share

ब्राइट साड़ी या सूट को डिजाइनर ईयररिंग से इस तरह हाईलाइट करें।

04 / 05
Share

थ्रेड, फेदर भले ही ज्यादा ट्रेंड में न रहें लेकिन खास ड्रेसेज का लुक स्पेशल बना देते हैं।

05 / 05
Share

स्टोन वाले ईयररिंंग्स कितने शानदार लग सकते है- इसका अंदाजा दीपिका के लुक से लग जाएगा।