कोख में रणवीर का बच्चा लिए दीपिका ने बिखेरी गजब अदाएं.. लेस वाली कटी फटी ड्रेस देख बावले हुए पतिदेव भी, सुपरहिट है नई मम्मी का लुक
8 महीने प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर संग बहुत ही शानदार मेटरनिटी फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं। दीपिका का बेबी बंप लुक तो मॉडर्न मम्मी फैशन देख एकदम दंग रह गए हैं। दीपिका ने फोटोशूट के लिए खास लेस वाली छोटी सी ड्रेस तो शर्ट पैंट फ्लॉन्ट की है। देखें दीपिका पादुकोण Baby फोटोज, लेटेस्ट मैटरनिटी ड्रेस फोटो।
दीपिका रणवीर का मैटरनिटी फोटोशूट
दीपिका का बेबी बंप वाला नया लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। दीपिका और रणवीर इसी महीने के अंत तक पेरेंट्स बन सकते हैं। ब्लैक एंड वाइट थीम के साथ कूल, कैजुअल, कम्फर्टेबल ड्रेसेज पहन दीपिका ने बेबी बंप के साथ शूट करवाया है।
कोज़ी लुक में दीपिका
दीपिका ने मैटरनिटी शूट के लिए इंडियन नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेज ही चुनी थी। कोज़ी लुक के लिए दीपिका ने खास क्रोशिया का बारीक बुना हुआ कार्डिगन जैकेट पहना हुआ था। ओपन कार्डिगन और पैंट्स का लुक काफी कूल लगता है।
मैश बॉडीकॉन ड्रेस
स्ट्रेची मैश फेब्रिक की ये काली बॉडीकॉन टर्टल नेक ड्रेस भी दीपिका पर खूब सज रही थी। टाइट फुल स्लीव्स की ड्रेस के साथ दीपिका ने ब्रालेट पहन रखी थी। हॉट बेबी मामा लुक दीपिका पर वाकई खूब सूट कर रहा है।
बॉस लेडी लुक
प्रेगनेंट दीपिका का कूल पैंट, ब्रालेट और ब्लेजर वाला लुक भी बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है। वहीं बैगी पैंट्स के साथ कार्डिगन वाला लुक भी बेशक नई मम्मी पर सुपरहिट लग रहा है। इन लुक्स में डीपी का बंप भी काफी क्यूट लग रहा है।
लेस वाली मैक्सी ड्रेस
हॉट लुक की फ्लोई टर्टल नेक लेस बिलोवी मिडी मैक्सी ड्रेस भी दीपिका पर काफी जच रही थी। बैलून स्लीव्स के साथ ये ट्रांसपेरेंट लुक की ड्रेस प्रेगनेंसी में काफी बढ़िया लुक देगी।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited