मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा

दीपिका पादुकोण के कपड़ों के साथ साथ उनकी ईयररिंग्स की डिजाइन्स भी खूब वायरल रहती हैं। हालांकि शानदार डिजाइन के साथ साथ दीपिका के कान के उनकी लंबाई को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। देखें दीपिका पादुकोण लेटेस्ट ईयररिंग डिजाइन फोटो, इतनी लंबी ईय़ररिंग्स क्यों पहनती हैं दीपिका।

दीपिका पादुकोण की ईयररिंग्स
01 / 05

दीपिका पादुकोण की ईयररिंग्स

दीपिका पादुकोण की ईयररिंग्स का डिजाइन हमेशा ही बहुत अलग हटके और लाजवाब होता है। हालांकि दीपिका की ईयररिंग्स आमतौर पर उनके मुंह से बड़ी साइज की ही होती हैं। बेशक दुआ की मम्मी को लॉन्ग ईयररिंग्स का खूब शौक है। ये तीनों ही डिजाइन्स एक से बढ़कर एक हैं।

पर्ल झालर ईयररिंग
02 / 05

पर्ल झालर ईयररिंग

दीपिका की ये ट्रेडिशनल पर्ल, कुंदन की तीन झालर लेयर वाली ईयररिंग का जवाब नहीं है। ये गर्दन तक लटकती ईयररिंग काफी प्यारी लग रही है।

टैसल ईयररिंग
03 / 05

टैसल ईयररिंग

ये गोल्डन और ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाली लॉन्ग टैसल ईयररिंग भी बहुत ही प्यारी लग रही है। इस ईयररिंग का साइज भी बहुत लंबा है, हालांकि दीपिका के फिजिक और चेहरे पर ऐसी वाली ईयररिंग जचती है।

घुंघरू ईयररिंग
04 / 05

घुंघरू ईयररिंग

गोल्डन ऑक्सीडाइज्ड टच वाली ये घुंघरू ईयररिंग भी बहुत ही कमाल की लग रही है। दीपिका की ये लॉन्ग ईयररिंग्स काफी ज्यादा वायरल हुई थीं। बेशक ही ये वाला ईयररिंग का डिजाइन काफी नया लुक दे रहा है।

एक से बढ़कर एक डिजाइन
05 / 05

एक से बढ़कर एक डिजाइन

डायमंड तो एमरल्ड कुंदन मोती से लदी ईयररिंग्स में दीपिका बेहद हसीन लगती हैं। वाकई दीपिका की इन लॉन्ग ईयररिंग्स का कोई जवाब नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited