मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा

दीपिका पादुकोण के कपड़ों के साथ साथ उनकी ईयररिंग्स की डिजाइन्स भी खूब वायरल रहती हैं। हालांकि शानदार डिजाइन के साथ साथ दीपिका के कान के उनकी लंबाई को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। देखें दीपिका पादुकोण लेटेस्ट ईयररिंग डिजाइन फोटो, इतनी लंबी ईय़ररिंग्स क्यों पहनती हैं दीपिका।

01 / 05
Share

दीपिका पादुकोण की ईयररिंग्स

दीपिका पादुकोण की ईयररिंग्स का डिजाइन हमेशा ही बहुत अलग हटके और लाजवाब होता है। हालांकि दीपिका की ईयररिंग्स आमतौर पर उनके मुंह से बड़ी साइज की ही होती हैं। बेशक दुआ की मम्मी को लॉन्ग ईयररिंग्स का खूब शौक है। ये तीनों ही डिजाइन्स एक से बढ़कर एक हैं।

02 / 05
Share

पर्ल झालर ईयररिंग

दीपिका की ये ट्रेडिशनल पर्ल, कुंदन की तीन झालर लेयर वाली ईयररिंग का जवाब नहीं है। ये गर्दन तक लटकती ईयररिंग काफी प्यारी लग रही है।

03 / 05
Share

टैसल ईयररिंग

ये गोल्डन और ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाली लॉन्ग टैसल ईयररिंग भी बहुत ही प्यारी लग रही है। इस ईयररिंग का साइज भी बहुत लंबा है, हालांकि दीपिका के फिजिक और चेहरे पर ऐसी वाली ईयररिंग जचती है।

04 / 05
Share

घुंघरू ईयररिंग

गोल्डन ऑक्सीडाइज्ड टच वाली ये घुंघरू ईयररिंग भी बहुत ही कमाल की लग रही है। दीपिका की ये लॉन्ग ईयररिंग्स काफी ज्यादा वायरल हुई थीं। बेशक ही ये वाला ईयररिंग का डिजाइन काफी नया लुक दे रहा है।

05 / 05
Share

एक से बढ़कर एक डिजाइन

डायमंड तो एमरल्ड कुंदन मोती से लदी ईयररिंग्स में दीपिका बेहद हसीन लगती हैं। वाकई दीपिका की इन लॉन्ग ईयररिंग्स का कोई जवाब नहीं है।