कटी स्लीव्स-गजब गला नई मम्मी दीपिका की हजारों वाली ड्रेस ने ढाया कहर.. दुआ की मां का स्टाइल देख पापा के भी उड़े होश
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पोस्ट प्रेगनेंसी वाली फोटोज देख हर कोई दीवाना हो गया है। हाल ही में स्पॉट हुए नई पेरेन्ट्स काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए थे। हालांकि बेशक रणवीर की वाइट शर्ट से ज्यादा दीपिका का मैक्सी ड्रेस वाला लुक वायरल हो रहा है। देखें दीपिका की ये वायरल ड्रेस कितने हजार की है, और न्यू मॉम जरूर ये मैटरनिटी लुक ट्राई करें।
दीपिका का न्यू मॉम लुक
दीपिका पादुकोण का ये नया लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दुआ की मम्मी का पोस्ट प्रेगनेंसी फैशन वाकई आलिया के लुक्स को कांटे की टक्कर दे रहा है। मीडिया से मीटिंग के दौरान दीपिका ने खास पीच कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी। जिसमें उनका न्यू मॉम ग्लो साफ झलक रहा था।
बेहद प्यारी लगीं दीपिका
गोलू-मोलू चेहरा और हाथों पर थोड़ी सी चबीनेस लिए दीपिका नए लुक में बेहद क्यूट लग रही थीं। इवेंट के लिए दीपिका ने एलिगेंट स्टाइलिश पीच फ्लोई मैक्सी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी।
न्यू मॉम के लिए परफेक्ट
दीपिका की ये लाइट ऑरेंज रंग की ड्रेस का गला खास मॉक नेक स्टाइल में बना था। और इन दिनों ऐसी प्लीट्स स्टाइलिश नेक वाली ड्रेसेज न्यू मॉम्स पर परफेक्ट लगती है।
ऐसा था पूरा लुक
दीपिका की ड्रेस कॉटन सिल्क मस्लिन बेस पर बनी थी। जिसकी एक एक रफल वाली डिटेल कमाल की थी। ये कलर भी दीपिका के डस्की कॉम्पलेक्शन के साथ अच्छा लग रहा था।
इतनी थी कीमत
ये स्टाइलिश पोस्ट प्रेगनेंसी ड्रेस की कीमत करीब 30,200 के आस पास थी। कैजुअल और कम्फर्टेबल लुक के लिए तो ये ड्रेस बेस्ट है।
अब 1000 में खरीद सकेंगे झोला भर वूलन कपड़े, बस दिल्ली के इन सस्ते मार्केट्स को करें एक्सप्लोर
कम भीड़ और ज्यादा नेचर की है तलाश तो घूम आएं ये हिल स्टेशन, नाम जानकर कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया
सांप से भी ज्यादा जहरीली हैं TV की ये सास, बहू-बेटे की जिंदगी में फन फैलाने में नहीं छोड़ती कसर
जिन लड़कियों के नाक पर तिल होता है, कैसा होता है उनका स्वभाव
पांडा की भीड़ में कहां है डॉगी, आप एक ढूंढकर दिखा दो, चैंपियन मान लेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited