दीपिका पादुकोण की सास ने दान किए बाल! लाडली पोती दुआ को अभी से दादी से मिला बेशकीमती तोहफा, गजब की है ये परंपरा

रणवीर सिंह की मां और दीपिका की सासू मां अंजू भवनानी ने अपने बाल दान किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में अंजू चार चोटियां लेकर पोज कर रही हैं। इस डोनेशन का खास कनेक्शन दीपिका की लाडली दुआ से भी है, देखें इस परंपरा के बारे में।

01 / 06
Share

दीपिका की सास का पोती से प्यार

दीपिका पादुकोण की प्यारी सास अंजू ने हाल ही में अपने काले घने लहराते कटवाकर दान कर दिए हैं। और इसका खास कनेक्शन उनकी लाडली पोती दुआ से है। बेशक ही दादी का खास तोहफा दुआ को जिंदगी भर याद रहेगा।

02 / 06
Share

तीन महीने की हुईं दुआ

दीपवीर की प्यारी प्रिंसेस दुआ तीन महीने की हो चुकी हैं। और बेशक ही परिवार में दुआ से हर कोई बेहद प्यार करता है। और उनकी दादी ने तो ये प्यार साबित भी कर दिया है।

03 / 06
Share

पोती को किया विश

अंजू भवनानी ने पोती के लिए बहुत ही क्यूट सा बर्थडे विश नोट शेयर किया था। जिसमें प्यार, उम्मीद, खुशी और दुआ से बड़े होने के जश्न के बारे बताया था। वहीं ये भी कहा कि दुआ का बड़ा होने उन्हें अच्छाई की ताकत की याद दिलाता है।

04 / 06
Share

पोती के नाम दान

दुआ के बर्थडे के खास मौके पर दादी अंजू ने पोती के नाम पर अपने बाल दान किए हैं। और बेशक ही अंजू जी के काले, घने बाल कई जरूरतमंदो के काम आएंगे।

05 / 06
Share

फ्लॉन्ट की चोटियां

अंजू जी का चार चोटियां फ्लॉन्ट करता ये फोटो काफी वायरल हो रहा है। कैंसर या किसी बीमारी से बाल खो चुके लोगों के लिए इन बालों से विग बनाई जाती है। और इस अच्छाई में साथ रखना दुआ को हमेशा याद रहेगा।

06 / 06
Share

5