ये लाल पानी पीकर शादी में कांच सी चमक रही थीं दीपिका पादुकोण.. रणवीर के प्यार नहीं इस देसी नुस्खे का था कमाल

बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है, दीपिका के तीखे नैन-नक्श के साथ साथ उनकी स्किन का ग्लो भी गजब ही है। वहीं अपनी शादी में तो डीपी एकदम कांच की गुड़िया लग रही थीं। दरअसल शादी से पहले दीपिका ये खास ड्रिंक पीती थीं। देखें ब्राइडल ग्लो कैसे लाएं, दीपिका पादुकोण शादी, स्किनकेयर रूटीन।

01 / 05
Share

दीपिका का शादी वाला ग्लो

रणवीर संग अपनी शादी में बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण का ब्राइडल ग्लो एकदम अलग ही था। शादी के हर इवेंट में दीपिका की स्किन कांच सी चमक रही थी, जिसका कारण कोई मेकअप नहीं बल्कि एक खास ड्रिंक थी, जो दीपिका शादी से पहले 3 महीने तक पी रही थीं।

02 / 05
Share

पी ये खास ड्रिंक

दीपिका की डायटिशियन ने बताया कि उन्होने शादी से करीब 3 महीने पहले से सलंग खास लाल कलर की हेल्दी और फायदों से भरी हुई टेस्टी ड्रिंक पी थी। और यही कारण है कि शादी में वे कांच की गुड़िया सी चमक रही थीं। नई ब्राइड्स शादी से पहले इसे जरूर ट्राई करें।

03 / 05
Share

कैसे बनाएं

दीपिका की ग्लोइंग स्किन वाली ड्रिंक के लिए आपको धनिया, मिंट की पत्तियां, करी पत्ता तो चुकंदर चाहिए होगा। इसे पीसकर बढ़िया सी ड्रिंक तैयार हो जाएगी, जो आपकी स्किन तो वेट लॉस तक में मदद करेगी।

04 / 05
Share

बहुत हैं फायदे

नई ब्राइड्स शादी से पहले इस ड्रिंक को करीब दिन में एक बार जरूर पिएं, इस ड्रिंक में कोलेजन होता है जो स्किन के ग्लो को बढ़ाता है और एजिंग, खराब टॉक्सिन्स दूर करता है।

05 / 05
Share

रोज पिएं

सिर्फ ब्राइड्स ही नहीं बल्कि आप इस ड्रिंक को डेली भी पी सकते हैं। खुद नीता अंबानी भी इस बीटरूट वाली ड्रिंक को पीकर पतली हुई थीं और उनकी स्किन के ग्लो का अंदाजा तो हर किसी को है ही।