ये लाल पानी पीकर शादी में कांच सी चमक रही थीं दीपिका पादुकोण.. रणवीर के प्यार नहीं इस देसी नुस्खे का था कमाल
बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है, दीपिका के तीखे नैन-नक्श के साथ साथ उनकी स्किन का ग्लो भी गजब ही है। वहीं अपनी शादी में तो डीपी एकदम कांच की गुड़िया लग रही थीं। दरअसल शादी से पहले दीपिका ये खास ड्रिंक पीती थीं। देखें ब्राइडल ग्लो कैसे लाएं, दीपिका पादुकोण शादी, स्किनकेयर रूटीन।
दीपिका का शादी वाला ग्लो
रणवीर संग अपनी शादी में बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण का ब्राइडल ग्लो एकदम अलग ही था। शादी के हर इवेंट में दीपिका की स्किन कांच सी चमक रही थी, जिसका कारण कोई मेकअप नहीं बल्कि एक खास ड्रिंक थी, जो दीपिका शादी से पहले 3 महीने तक पी रही थीं।
पी ये खास ड्रिंक
दीपिका की डायटिशियन ने बताया कि उन्होने शादी से करीब 3 महीने पहले से सलंग खास लाल कलर की हेल्दी और फायदों से भरी हुई टेस्टी ड्रिंक पी थी। और यही कारण है कि शादी में वे कांच की गुड़िया सी चमक रही थीं। नई ब्राइड्स शादी से पहले इसे जरूर ट्राई करें।
कैसे बनाएं
दीपिका की ग्लोइंग स्किन वाली ड्रिंक के लिए आपको धनिया, मिंट की पत्तियां, करी पत्ता तो चुकंदर चाहिए होगा। इसे पीसकर बढ़िया सी ड्रिंक तैयार हो जाएगी, जो आपकी स्किन तो वेट लॉस तक में मदद करेगी।
बहुत हैं फायदे
नई ब्राइड्स शादी से पहले इस ड्रिंक को करीब दिन में एक बार जरूर पिएं, इस ड्रिंक में कोलेजन होता है जो स्किन के ग्लो को बढ़ाता है और एजिंग, खराब टॉक्सिन्स दूर करता है।
रोज पिएं
सिर्फ ब्राइड्स ही नहीं बल्कि आप इस ड्रिंक को डेली भी पी सकते हैं। खुद नीता अंबानी भी इस बीटरूट वाली ड्रिंक को पीकर पतली हुई थीं और उनकी स्किन के ग्लो का अंदाजा तो हर किसी को है ही।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited