लाल बिंदी तो मांग में सिंदूर.. कोख में बच्चा लिए ऐसी सजी-धजी आईं दीपिका पादुकोण, खूबसूरती के आगे फीका पड़ा मिस वर्ल्ड का चार्म
Deepika Padukone Vs Aishwarya Rai Outfits At Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शाही शादी में एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी के साथ एंट्री ली तो वहीं, दीपिका पादुकोण अपने 7 महीने के बच्चे को कोख में लिए अंबानी की बारात एंजॉय करती नजर आईं। इन दोनों ही हसीनाओं ने अंबानी की शादी के लिए लाल सूट को चुना। हालांकि, दीपिका के ग्लो के आगे मिस वर्ल्ड का चार्म भी फीका-फीका सा लगने लगा।
दीपिका याऐश्वर्या, देखें किसका लुक पर किस पर भारी?
Deepika Padukone Vs Aishwarya Rai Outfits At Ambani Wedding: अंबानियों की बारात में सितारों के डिजाइनर आउटफिट ने चार चांद लगाए। हर कोई एक से बढ़कर एक लुक में नजर आया। आराध्या की मम्मी ऐश्वर्या राय ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना तो वहीं दीपिका भी अनारकली में नजर आईं। दोनों के ही लुक्स बेमिसाल थे, तो आखिर कौन किसपर भारी पड़ा है?
दीपिका ने पहना डेढ़ लाख का सूट
दीपिका पादुकोण ने अनंत अंबानी की शादी के लिए तोरानी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लाल अनारकली सूट पहना। इस सूट की कीमत 1 लाख 45 हजार से ज्यादा है। वहीं, सूट के साथ एक्ट्रेस ने गले में डाइटसब्या का डिजाइन किया चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स कैरी किया।
7 महीने की प्रेग्नेंट हैं रणवीर की वोटी
दीपिका पादुकोण इस अनारकली में बला सी खूबसूरत नजर आईं। वहीं उनका बेबी बंप देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई बस उन्हें आशीर्वाद ही दे रहा है। दीपिका की प्रेग्नेंसी का अभी 7वां महीना चल रहा है, फिर भी इतनी सजी-धजी एक्ट्रेस को देख आलिया-कियारा तक हैरान रह गए।
मिस वर्ल्ड का स्वैग
दीपिका की तरह ही बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी लाल रंग का अनारकली सूट ही पहना। हालांकि, दोनों के सूट का डिजाइन काफी अलग था। वहीं, हैवी चोकर और मांगटीका में मिस वर्ल्ड का रूप निखरकर सामने आ रहा था।
सिल्क अनारकली पर गोल्डन जरदोजी
ऐश्वर्या का ये अनारकली सूट उनके दोस्त मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। अनारकली सेट की डीटेलिंग बेहद गॉरजस थी। सिल्क से बने अटायर पर सिल्वर जरी के जरिए स्ट्राइप्स और कैरियां बनाई गई थीं। इसके साथ गोल्डन जरदोजी और गोटा वर्क पेयर किया गया था, जो कपड़ों की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाते हुए रॉयल टच दे रहा था।
जूही का शाही सूट
सिर्फ ऐश्वर्या और दीपिका ही नहीं, एक्ट्रेस जूही चावला भी खूबसूरत लाल शरारा सूट पहना। इस सूट पर गोटा वर्क और मिरर वर्क नजर आया, जो उन्हें और भी प्यारा दिखा रहा था। सूट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग नेकलेस और मांगटीका पहना ।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited