पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
दीपिका पादुकोण का आफ्टर प्रेगनेंसी ग्लो देख वाकई हर कोई दीवाना हुआ बैठा है। दीपवीर का लेटेस्ट एय़रपोर्ट लुक भी काफी वायरल हो रहा है, लेटेस्ट लुक में दीपिका ने बहुत ही शानदार लुक का धारीदार शर्ट पहना है। देखें दीपिका पादुकोण फोटो, शर्ट डेनिम पैंट्स डिजाइन, बॉलीवुड फैशन।
दीपिका का लेटेस्ट लुक
दीपवीर के एय़रपोर्ट लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेटेस्ट लुक में बेशक ही हैंडसम रणवीर के साथ दीपिका का शर्ट पैंट वाला लुक भी धांसू लग रहा है।
दीपिका का ब्लू लुक
दीपिका का ये शर्ट और डेनिम्स वाला लुक काफी कूल, कैजुअल और कम्फर्टेबल वाइब्स दे रहा है। बेशक ही नेवी ब्लू रंग दीपिका पर खूब जचता है।
बड़ी सी शर्ट की स्टाइल
बैगी डेनिम्स के साथ दीपिका ने लेटेस्ट लुक में स्ट्राइप्स वाली ओवरसाइज्ड शर्ट स्टाइल की थी। अपनी साइज से चार गुना बड़ी शर्ट में हालांकि दीपिका लग काफी कूल रही थीं।
नया स्टाइल
प्रेगनेंट लेडीज के लिए तो ऐसा शर्ट बहुत ही शानदार है। फ्रॉक स्टाइल का ये शर्ट काफी नया और फ्रेश लुक दे रहा है।
ग्लो ने लूटी लाइमलाइट
शर्ट, डेनिम, वाइट शूज और बेसिक एक्सेसरीज के साथ साथ दीपिका के चेहरे का ग्लो भी खूब सुर्खियों में है। स्लीक बन के साथ दीपिका का चेहरा खूब चमक रहा था, बेशक डीपी का प्रेगनेंसी ग्लो चरम पर है
GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग जबरदस्ती कर सवि को घाव देगा अर्श, आशका को जबरन अपने घर में बसाएगा रजत
नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को बेलने पड़ते हैं इतने पापड़, ऐश्वर्या की बिटिया के इतने नखरे उठाते हैं दादू, ऐसा है रिश्ता
Anupama 7 MAHA Twist: दिल टूटते ही 'साइको प्रेमी' बन जाएगी माही, अनुपमा की ममता पर उठाएगी उंगली
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited