किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार

दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट शादी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। पति रणवीर संग सूट में कज़िन की शादी में पहुंची दीपिका ने खास अनारकली सूट पहना था। वैसे तो दीपिका ट्रेडिशनल में प्यारी लग रही थीं, लेकिन उनका मेकअप और स्टाइलिंग और अच्छा हो सकता था। देखें दीपिका के लुक में क्या गलत था, दीपिका पादुकोण लेटेस्ट फोटो, अनारकली डिजाइन्स।

01 / 06
Share

दीपिका का लेटेस्ट देसी लुक

परिवार की शादी के लिए डिलीवरी के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार इतना सजा संवरा लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी के लिए दीपिका ने अनारकली और दुपट्टा फ्लॉन्ट किया था। हालांकि दीपिका के लुक को और बेहतर बनाया जा सकता था। चोकी मेकअप से लेकर यहां देखें स्टाइलिंग गलतियां।

02 / 06
Share

रंग लगा अच्छा

शादी ब्याह के हिसाब से हालांकि दीपिका पर गुलाबी रंग खूब खिल रहा था। पति संग ट्विनिंग करती कुर्ती के साथ का बांधनी घरचोला पैटर्न का दुपट्टा वाकई अच्छा लुक दे रहा था।

03 / 06
Share

ऐसा था पूरा लुक

दीपिका ने बोट नेक वाला प्लेन ऑफ वाइट फ्लोरल बॉर्डर वाला घेरदार अनारकली गाउन पहना था। जिसके साथ उन्होने पीछे की साइड से शोल्डर पर ट्रेडिशनल गुलाबी घरचोला दुपट्टा कैरी किया था।

04 / 06
Share

क्या हुई गलती

दीपिका के लुक में पहली गलती थी उनका मेकअप, दीपिका के इस लेटेस्ट लुक में उनका मेकअप काफी चोकी और ओवर लग रहा है। बहुत ज्यादा ब्लश, चटक लिपस्टिक के साथ आई मेकअप भी बहुत बेसिक लग रहा है।

05 / 06
Share

दुपट्टा स्टाइलिंग

दीपिका का ड्रेस हालांकि अच्छा था लेकिन उनके दुपट्टे का स्टाइलिंग बहुत ही ज्यादा बोरिंग और मिसमैच्ड लग रहा था। अगर वे इस ट्रेडिशनल हैवी वर्क के दुपट्टे के साथ आगे से या वन साइड फॉलिंग स्टाइल में भी कैरी करती तो सही लगता। दुपट्टे की ड्रेपिंग से न कुर्ती का लुक आ रहा है न दुपट्टे का।

06 / 06
Share

ज्वेलरी लगी ज्यादा

दीपिका ने बहुत ही हैवी वर्क वाले सूट के साथ ज्वेलरी की भी अति कर दी थी। गोल्डन और ग्रीन मोती वाले दो हार और झुमके ड्रेस को दबा रहे हैं। वहीं बोट नेक के सूट पर हाई चोकर और स्मॉल ईयररिंग्स अच्छी लगती। बेसिक गजरा बन भी और नीट हो सकता था।