अब 1000 में खरीद सकेंगे झोला भर वूलन कपड़े, बस दिल्ली के इन सस्ते मार्केट्स को करें एक्सप्लोर
अगर आप गर्म कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं और सस्ते वूलन क्लॉथ मार्केट की तालाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद कम पैसों में कपड़े खरीद सकते हैं।
दिल्ली वूलन क्लॉथ मार्केट
दिसंबर का महीना खत्म होने को है और उत्तर भारत समेत देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग वूलन कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं और सस्ते मार्केट की तालाश कर रहे हैं। दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ती हैं। ऐसे में लोग मॉल्स या किसी स्टोर से महंगे गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो ठहरिए। यहां हम आपको दिल्ली के सस्ते वूलन क्लोथ मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 500 रुपये में ब्रांडेड जैकेट खरीद सकते हैं।
तिलक नगर मार्केट
वूलन कपड़ों की शॉपिंग के लिए तिलक नगर बेस्ट मार्केट माना जाता है। यहां आपको वूलन क्लॉथ के शानदार कलेक्शन मिल जाएंगे। यहां केवल 100 रुपए में आपको स्वेटर और जैकेट जैसे सर्दियों के कपड़े भी आराम से मिल जाएंगे।
तिब्बती मार्केट, मजनू का टीला
दिल्ली के मजनू का टीला स्थित तिब्बती मार्केट वूलन कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां आपको ट्रेंडी वूलन कलेक्शन मिल जाएंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि सोमवार को ये मार्केट बंद होती है।
कमला नगर मार्केट
वूलन कपड़ों के लिए दिल्ली की कमला मार्केट एकदम बेस्ट मानी जाती है। ये मार्केट नार्थ कैम्पस के पास है। कमला नगर मार्केट में आपको वूलन कपड़ों के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेंगे। यहां आप हजार रुपये में 4 स्वेटर खरीद सकते हैं।
लक्ष्मी नगर मार्केट
लक्ष्मी नगर मार्केट भी वूलन क्लॉथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। लक्ष्मी नगर मार्केट से आप शॉल से लेकर सॉक्स और जैकेट तक सब कुछ खरीद सकते हैं।
गांधी नगर मार्केट
अगर आप किफायती दाम पर वूलन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो गांधी नगर मार्केट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां आपको 100 रुपये बढ़िया स्वेटर और 200 रुपये में जैकेट मिल जाएगा।
दिन में प्राइवेट जॉब रात में पढ़ाई, UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं IPS
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि को जमानेभर की तकलीफ देगा रजत, तलाक लेकर खत्म करेगा सात जन्मों का रिश्ता
फिसड्डी साबित हुई बेबी जॉन, कलंक-जुड़वा 2 की कमाई तक नहीं छू पायी वरुण धवन की मास एंटरटेनर
विक्की कौशल ने सालियों संग मनाया क्रिसमस 2024, पत्नी कैटरीना कैफ संग खिलखिलाते हुए दिए पोज
रियालंस की असल मालकिन होकर कोकिलाबेन पहनती हैं बस इस रंग की साड़ियां, गुलाबी से आखिर क्यों है इतनी दीवानगी.. कपड़ों से लेकर कमरा तक भी पिंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited