अब 1000 में खरीद सकेंगे झोला भर वूलन कपड़े, बस दिल्ली के इन सस्ते मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

अगर आप गर्म कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं और सस्ते वूलन क्लॉथ मार्केट की तालाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद कम पैसों में कपड़े खरीद सकते हैं।

01 / 06
Share

दिल्ली वूलन क्लॉथ मार्केट

दिसंबर का महीना खत्म होने को है और उत्तर भारत समेत देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग वूलन कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं और सस्ते मार्केट की तालाश कर रहे हैं। दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ती हैं। ऐसे में लोग मॉल्स या किसी स्टोर से महंगे गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो ठहरिए। यहां हम आपको दिल्ली के सस्ते वूलन क्लोथ मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 500 रुपये में ब्रांडेड जैकेट खरीद सकते हैं।

02 / 06
Share

तिलक नगर मार्केट

वूलन कपड़ों की शॉपिंग के लिए तिलक नगर बेस्ट मार्केट माना जाता है। यहां आपको वूलन क्लॉथ के शानदार कलेक्शन मिल जाएंगे। यहां केवल 100 रुपए में आपको स्वेटर और जैकेट जैसे सर्दियों के कपड़े भी आराम से मिल जाएंगे।

03 / 06
Share

तिब्बती मार्केट, मजनू का टीला

दिल्ली के मजनू का टीला स्थित तिब्बती मार्केट वूलन कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां आपको ट्रेंडी वूलन कलेक्शन मिल जाएंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि सोमवार को ये मार्केट बंद होती है।

04 / 06
Share

कमला नगर मार्केट

वूलन कपड़ों के लिए दिल्ली की कमला मार्केट एकदम बेस्ट मानी जाती है। ये मार्केट नार्थ कैम्पस के पास है। कमला नगर मार्केट में आपको वूलन कपड़ों के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेंगे। यहां आप हजार रुपये में 4 स्वेटर खरीद सकते हैं।

05 / 06
Share

लक्ष्मी नगर मार्केट

लक्ष्मी नगर मार्केट भी वूलन क्लॉथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। लक्ष्मी नगर मार्केट से आप शॉल से लेकर सॉक्स और जैकेट तक सब कुछ खरीद सकते हैं।

06 / 06
Share

गांधी नगर मार्केट

अगर आप किफायती दाम पर वूलन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो गांधी नगर मार्केट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां आपको 100 रुपये बढ़िया स्वेटर और 200 रुपये में जैकेट मिल जाएगा।