रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन ऐसी साड़ियां पहन देती हैं बहू नीता को कांटे की टक्कर.. 90 साल की उम्र में गजब है फैशन का जलवा

धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन 90 साल की उम्र में भी खूबसूरती से लेकर स्टाइल फैशन के मामले में बहुओं को मात देती हैं। कोकिलाबेन अक्सर ही खास गुलाबी रंग की साड़ियां और रॉयल लुक वाली ज्वेलरी पहनती हैं। यहां देखें कोकिलाबेन अंबानी का साड़ी ब्लाउज डिजाइन, अंबानी ज्वेलरी डिजाइन, धीरूभाई अंबानी की पत्नी फोटो।

नीता अंबानी की सासू मां कोकिलाबेन
01 / 05

नीता अंबानी की सासू मां कोकिलाबेन

धीरूभाई अंबानी की पत्नी तो रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन अंबानी भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। बहू नीता अंबानी को आज 90 साल की उम्र में भी कोकिलाबेन कड़ी टक्कर देती हैं। वहीं उनकी पसंद की गुलाबी साड़ी में तो वे वाकई बेहद प्यारी लगती हैं। नीता जी जैसे ही उनकी सास का साड़ी कलेक्शन भी गजब है।और पढ़ें

गुलाबी पटोला साड़ी
02 / 05

गुलाबी पटोला साड़ी

गुलाबी रंग की साड़ियां कोकिलाबेन को खूब पसंद हैं तो उनपर ये रंग खिलता भी बहुत है। गुलाबी और लाल के कॉम्बिनेशन वाली ये पटोला साड़ी में मुकेश अंबानी की मां बहुत सुंदर लग रही हैं। सीधा पल्ला साड़ी ड्रेप कि साथ गोल गले का ब्लाउज भी जम रहा है।

नेट की साड़ी
03 / 05

नेट की साड़ी

गुलाबी रंग की ही कोकिलाबेन की ये नेट की साड़ी का लुक भी एकदम कमाल लग रहा है। उल्टा पल्ला प्लीट्स ड्रेप के साथ उनका स्कूप नेक मैचिंग ब्लाउज भी बहुत एलिगेंट लुक दे रहा है। साड़ी के साथ का उनका पर्ल दो झालर डायमंड पेन्डेंट नेकलेस एकदम सुपरहिट है।

पोल्का डॉट तो एम्ब्रॉयडरी साड़ी
04 / 05

पोल्का डॉट तो एम्ब्रॉयडरी साड़ी

गुलाबी रंग की पोल्का डॉट पैटर्न की साड़ी में कोकिलाबेन बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं। वहीं उनकी पीच शेड की फ्लोरल मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी का लुक भी कुछ कम नहीं है।

कॉटन साड़ी
05 / 05

कॉटन साड़ी

सिंपल और कम्फर्टेबल लुक की ये फ्लोरल प्रिंट कॉटन की साड़ी में भी कोकिलाबेन बेहद प्यारी लग रही हैं। उनका गुलाबी साड़ी से प्यार वाकई कमाल है, हालांकि उनपर हर रंग सजता है। और उनका फैशन सेंस वाकई आज भी बहुत अच्छा है ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited