रिलायंस की असल मालकिन होकर बहू के आगे फीकी लगीं कोकिलाबेन.. पोते की शादी में पहनी इतनी सस्ती साड़ी, हीरों से लदे हार ने बचा ली शान

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी 90 साल की उम्र में भी अपने स्टाइल से घर की बेटी-बहुओं को कांटे की टक्कर देती हैं। पोते अनंत की शादी में भी दादी कोकिला गजब डिजाइन की साड़ियों में जलवा बिखेर रही हैं। देखें धीरूभाई अंबानी की पत्नी का साड़ी ब्लाउज कलेक्शन, कोकिलाबेन अंबानी ज्वेलरी कलेक्शन, अंबानी की शादी फोटोज।

अनंत राधिका की शादी में अंबानी दादी
01 / 05

अनंत राधिका की शादी में अंबानी दादी

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन हमेशा से ही स्टाइल और फैशन के मामले में अच्छे अच्छों को टक्कर देती आई हैं। पोते अनंत की शादी में भी 90 साल की कोकिलाबेन का साड़ी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है।

साड़ी में आईं नजर
02 / 05

साड़ी में आईं नजर

रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन पोते की मेहंदी तो शिव-शक्ति पूजा में खास लाल गुजराती लहरिए की साड़ी पहन पहुंची थीं। ऐसी सिंपल लुक की साड़ियां मुकेश अंबानी की मां पर वैसे तो खूब जचती हैं। हालांकि इस साड़ी की कीमत कुछ हजार ही होगी।

कॉटन की सादी साड़ी
03 / 05

कॉटन की सादी साड़ी

कोकिलाबेन कई बार बहुत ही हैवी वर्क की झमाझम साड़ियां पहनती हैं। हालांकि ये लाल सफेद के कॉम्बिनेशन वाली कॉटन की सिंपल साड़ी भी उनपर अच्छी ही लग रही थी। साड़ी को कोकिलाबेन ने प्लीट्स स्टाइल उल्टा पल्ला के साथ ड्रेप किया था।

ऐसा था डिजाइन चप्पल भी अलग
04 / 05

ऐसा था डिजाइन.. चप्पल भी अलग

कोकिलाबेन की साड़ी पर खास स्टोन और सीक्वेन की पतली बॉर्डर बनी हुई थी। साड़ी संग उन्होने मैचिंग सितारे जड़ी हुई सैंडल भी पहनी थी। जो कूल तो कम्फर्टेबल लुक के लिए गजब थी।

क्या लगा सबसे बेस्ट
05 / 05

क्या लगा सबसे बेस्ट

कोकिलाबेन के लुक में सबसे ज्यादा खूबसूरत उनका गोल गले का सीक्वेन और जरी वर्क का ब्लाउज और हैवी झालर पैटर्न का डायमंड का हार था। मुकेश अंबानी की मम्मी ने बड़ी सी बिंदी, चटक लिपस्टिक तो स्टड डायमंड ईयररिंग्स के साथ लुक कम्पलीट किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited