रिलायंस की असल मालकिन होकर बहू के आगे फीकी लगीं कोकिलाबेन.. पोते की शादी में पहनी इतनी सस्ती साड़ी, हीरों से लदे हार ने बचा ली शान

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी 90 साल की उम्र में भी अपने स्टाइल से घर की बेटी-बहुओं को कांटे की टक्कर देती हैं। पोते अनंत की शादी में भी दादी कोकिला गजब डिजाइन की साड़ियों में जलवा बिखेर रही हैं। देखें धीरूभाई अंबानी की पत्नी का साड़ी ब्लाउज कलेक्शन, कोकिलाबेन अंबानी ज्वेलरी कलेक्शन, अंबानी की शादी फोटोज।

01 / 05
Share

अनंत राधिका की शादी में अंबानी दादी

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन हमेशा से ही स्टाइल और फैशन के मामले में अच्छे अच्छों को टक्कर देती आई हैं। पोते अनंत की शादी में भी 90 साल की कोकिलाबेन का साड़ी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है।

02 / 05
Share

साड़ी में आईं नजर

रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन पोते की मेहंदी तो शिव-शक्ति पूजा में खास लाल गुजराती लहरिए की साड़ी पहन पहुंची थीं। ऐसी सिंपल लुक की साड़ियां मुकेश अंबानी की मां पर वैसे तो खूब जचती हैं। हालांकि इस साड़ी की कीमत कुछ हजार ही होगी।

03 / 05
Share

कॉटन की सादी साड़ी

कोकिलाबेन कई बार बहुत ही हैवी वर्क की झमाझम साड़ियां पहनती हैं। हालांकि ये लाल सफेद के कॉम्बिनेशन वाली कॉटन की सिंपल साड़ी भी उनपर अच्छी ही लग रही थी। साड़ी को कोकिलाबेन ने प्लीट्स स्टाइल उल्टा पल्ला के साथ ड्रेप किया था।

04 / 05
Share

ऐसा था डिजाइन.. चप्पल भी अलग

कोकिलाबेन की साड़ी पर खास स्टोन और सीक्वेन की पतली बॉर्डर बनी हुई थी। साड़ी संग उन्होने मैचिंग सितारे जड़ी हुई सैंडल भी पहनी थी। जो कूल तो कम्फर्टेबल लुक के लिए गजब थी।

05 / 05
Share

क्या लगा सबसे बेस्ट

कोकिलाबेन के लुक में सबसे ज्यादा खूबसूरत उनका गोल गले का सीक्वेन और जरी वर्क का ब्लाउज और हैवी झालर पैटर्न का डायमंड का हार था। मुकेश अंबानी की मम्मी ने बड़ी सी बिंदी, चटक लिपस्टिक तो स्टड डायमंड ईयररिंग्स के साथ लुक कम्पलीट किया था।