क्रिसमस आते ही Disco Ball बन जाती हैं ये हसीनाएं, बदन पर सितारे लपेटने हों तो आप भी कर सकती हैं ट्राई
क्रिसमस की पार्टी में बॉलीवुड की हसीनाएं चमक-धमक वाली ड्रेसेस खूब पहनती हैं। आलिया से लेकर अनन्या और जान्हवी कपूर तक क्रिसमस की पार्टी एकदम डिस्को बॉल बनकर जाती हैं। अगर आप भी क्रिसमस पर सबसे खास दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।
क्रिसमस के लिए डिस्को बॉल ड्रेस
क्रिसमस पार्टी के लिए अगर आप ड्रेस सर्च कर रही हैं तो आपको बॉलीवुड की हसीनाओं से कुछ आइडियाज लेने चाहिए। एक्ट्रेसेस क्रिसमस पर एक से बढ़कर एक चमकीली ड्रेसेस पहनती हैं। आज भी इनसे आइडियाज ले सकते हैं और खुद को मेकओवर कर सकते हैं।
सिल्वर डिस्को बॉल ड्रेस
जान्हवी कपूर की ये सिल्वर कलर की डिस्को बॉल ड्रेस क्रिसमस के लिए बेस्ट है। इस ड्रेस के साथ किसी जूलरी की भी जरूरत नहीं है।
सी ग्रीन ड्रेस
अगर आप रेड, ग्रीन और सफेद से बोर हो गई हैं तो आपको क्रिसमस की पार्टी मेें सी ग्रीन कलर की ये ड्रेस ट्राई करने चाहिए। अनन्या तो इस डिस्को बॉल जैसी ड्रेस में कहर ढा रही हैं।
रेड ट्यूब ड्रेस
दिशा पाटनी की ये रेड हॉट ड्रेस क्रिसमस की रेड थीम पर फीट बैठती है। इस ड्रेस को किसी भी कैजुअल पार्टी में कैरी किया जा सकता है। दिखने में क्लासी और पहनने में काफी कंफर्टेबल है ये ड्रेस।
ब्लू डिस्को बॉल
अगर आपको ब्लू डिस्को बॉल वाली वाइब चाहिए तो आपको शनाया कपूर जैसी ड्रेस पहननी चाहिए। इस शॉर्ट ड्रेस से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
पिंक गाउन ड्रेस
क्रिसमस ठंड के मौसम में पड़ता है और इस मौसम में नोरा फतेही की ये पिंक ड्रेस पार्टी करने के लिए बेस्ट है। फूल स्लीव और हाई नेक के साथ ये स्टाइलिश भी है।
फ्रॉक ड्रेस
अगर क्रिसमस की पार्टी में बार्बी लुक चाहिए तो आपको सारा अली खान की ये सिल्वर फ्रॉक ड्रेस ट्राई करनी चाहिए। ये ड्रेस बिल्कुल डिस्को बॉल वाली फिलिंग देती है और देखने में क्यूट भी लगती है।
सूर्य का असली रंग कैसा है, जवाब सुनकर होश उड़ जाएंगे
Dec 24, 2024
JHANAK BTS PIC: झनक की आंखों में धूल झोंक अर्शी संग फेरे लेगा अनिरुद्ध, सजधजकर मंडप पर आए कपल
आनंद महिंद्रा खरीदने जा रहे हैं 108 साल पुराना साबुन, धोनी भी रह चुके हैं इसके दीवाने
Masters of God नहीं इस ग्रह के पास है 'किंग्स ऑफ मून' का टाइटल, गिनते रह जाएंगे संख्या
बिहार की बेटी ऊंची उड़ान, कम उम्र में बनी IPS, UPSC के लिए इन बुक्स को बताया बेस्ट
सांसद के बेटे ने क्रिकेट के मैदान पर कर दिया कमाल, सब देखते रह गए
Vinod Kambli Health Update: अस्पताल ने बताया विनोद कांबली की तबीयत का कैसा है हाल?
10 साल में केजरीवाल की योजनाओं ने दिल्ली के लोगों को पहुंचाया इतनी रकम का फायदा
बॉस के साथ पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो बौखलाया पति, दे दिया तलाक
बस्ती में दबंगों ने नाबालिग के साथ की मारपीट, चेहरे पर किया पेशाब; पीड़ित ने सदमे से की आत्महत्या
Tata Capital IPO: टाटा टेक के बाद TATA ग्रुप ला रहा एक और IPO, पैसा रखें तैयार, जल्द लिस्ट होगी टाटा कैपिटल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited