क्रिसमस आते ही Disco Ball बन जाती हैं ये हसीनाएं, बदन पर सितारे लपेटने हों तो आप भी कर सकती हैं ट्राई

क्रिसमस की पार्टी में बॉलीवुड की हसीनाएं चमक-धमक वाली ड्रेसेस खूब पहनती हैं। आलिया से लेकर अनन्या और जान्हवी कपूर तक क्रिसमस की पार्टी एकदम डिस्को बॉल बनकर जाती हैं। अगर आप भी क्रिसमस पर सबसे खास दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।

01 / 07
Share

क्रिसमस के लिए डिस्को बॉल ड्रेस

क्रिसमस पार्टी के लिए अगर आप ड्रेस सर्च कर रही हैं तो आपको बॉलीवुड की हसीनाओं से कुछ आइडियाज लेने चाहिए। एक्ट्रेसेस क्रिसमस पर एक से बढ़कर एक चमकीली ड्रेसेस पहनती हैं। आज भी इनसे आइडियाज ले सकते हैं और खुद को मेकओवर कर सकते हैं।

02 / 07
Share

सिल्वर डिस्को बॉल ड्रेस

जान्हवी कपूर की ये सिल्वर कलर की डिस्को बॉल ड्रेस क्रिसमस के लिए बेस्ट है। इस ड्रेस के साथ किसी जूलरी की भी जरूरत नहीं है।

03 / 07
Share

सी ग्रीन ड्रेस

अगर आप रेड, ग्रीन और सफेद से बोर हो गई हैं तो आपको क्रिसमस की पार्टी मेें सी ग्रीन कलर की ये ड्रेस ट्राई करने चाहिए। अनन्या तो इस डिस्को बॉल जैसी ड्रेस में कहर ढा रही हैं।

04 / 07
Share

रेड ट्यूब ड्रेस

दिशा पाटनी की ये रेड हॉट ड्रेस क्रिसमस की रेड थीम पर फीट बैठती है। इस ड्रेस को किसी भी कैजुअल पार्टी में कैरी किया जा सकता है। दिखने में क्लासी और पहनने में काफी कंफर्टेबल है ये ड्रेस।

05 / 07
Share

ब्लू डिस्को बॉल

अगर आपको ब्लू डिस्को बॉल वाली वाइब चाहिए तो आपको शनाया कपूर जैसी ड्रेस पहननी चाहिए। इस शॉर्ट ड्रेस से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

06 / 07
Share

पिंक गाउन ड्रेस

क्रिसमस ठंड के मौसम में पड़ता है और इस मौसम में नोरा फतेही की ये पिंक ड्रेस पार्टी करने के लिए बेस्ट है। फूल स्लीव और हाई नेक के साथ ये स्टाइलिश भी है।

07 / 07
Share

फ्रॉक ड्रेस

अगर क्रिसमस की पार्टी में बार्बी लुक चाहिए तो आपको सारा अली खान की ये सिल्वर फ्रॉक ड्रेस ट्राई करनी चाहिए। ये ड्रेस बिल्कुल डिस्को बॉल वाली फिलिंग देती है और देखने में क्यूट भी लगती है।