दिवाली की 6 मिठाइयां जो आसानी से घर पर होती हैं तैयार, जानें बनाने की आसान विधि, बिल्कुल बाजार जैसा मिलेगा स्वाद

Diwali Sweets List: मिठाइयों के बिना दिवाली बेस्वाद लगती है। दिवाली यानी हर घर से मिठाई की खुशबू और हर किसी मुंह में मिठास। अब दिवाली त्योहार ही घर में खुशी और दिल में मिठास घोलने है। इस त्योहार में तो दुश्मन भी गले लगकर दोस्त बन जाते हैं। मिठाइयों की इतनी बात हुई है तो आज हम आपको दिवाली की उन 6 मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बड़ी आसान से घर पर बना सकते हैं और अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।

दिवाली की मिठाइयां
01 / 07

दिवाली की मिठाइयां

आज दिवाली है और मिठाइयों के बिना इस त्योहार का मजा अधूरा है। दिवाली का त्योहार तो आता ही है कि हम जमकर मिठाइयां खाएं और हमारे दिल में मिठास भर जाए। इस दिन कुछ घरों में चटपटे स्नैक्स बनते हैं तो कई घरों में ट्रेडिशनल मिठाइयों का चलन है। आज हम आपको दिवाली की खास 6 मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं। इन्हें आप घर पर भी बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

काजू कतली
02 / 07

काजू कतली

फेस्टिवल चाहे जो भी हो, बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई काजू कतली ही है। काजू कतली बनाना काफी आसान है और घर पर बनी काजू कतली में भी बिल्कुल हलवाई जैसा स्वाद आ सकता है।

बालूशाही
03 / 07

बालूशाही

बालूशाही तो दिवाली की एक ट्रेडिशनल मिठाई है। अगर आप मिठाई बनाने की तैयारी कर रही हैं तो आसानी से बनने वाली बालूशाही को लिस्ट में जरूर शामिल करें। मैदा,घी और शक्कर से इस डिश को बनाया जाता है।

बेसन का लड्डू
04 / 07

बेसन का लड्डू

जब बात मिठाइयों की आती है तो सबसे पहला नाम बेसन के लड्डू का ही आता है। ये एक ऐसी रेसिपी है जिसे बहुत आसानी से और बहुत जल्दी घर पर बनाया जा सकता है। बेसन घी और शक्कर मिलाकर बेसन के लड्डू तैयार किए जा सकते हैं। इसमें आप ड्राई फ्रूट्स, इलायची और केसर भी मिला सकते हैं।

श्रीखंड
05 / 07

श्रीखंड

दिवाली का मौका हो और मेहमान नवाजी करनी हो तो तो घर पर श्रीखंड जरूर बनाएं। बहुत ही कम समय में बनने वाली इस स्वीट डिश को लोग बड़े चाव से खाते हैं। इसे दही और शक्कर से बनाया जाता है।

गुजिया
06 / 07

गुजिया

कई शहर में गुजिया के बिना दिवाली अधूरी मानी जाती है। मेदे को गूंथ कर इसमें मावा, सूजी या ड्राई फ्रूट्स डाल कर तैयार किया जाता है। अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। कुछ लोग इसमें चीनी भर कर बनाते हैं तो कुछ इसे बना कर चीनी की चाशनी में डुबो देते हैं।

गुलाब जामुन
07 / 07

गुलाब जामुन

दिवाली में अगर गुलाब जामुन न हो तो इसका मजा पूरा नहीं होता। घर आए मेहमानों को रस से भरी इस मिठाई को खिलाकर ही तो उनका स्वागत किया जाता है। खोया और चीनी के साथ इस मिठाई को तैयार किया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited