गले में 200 साल पुराना मोर लटकाए महारानी बनीं नीता अंबानी, स्वेटर संग यूं लपेटी भारत की सबसे महंगी साड़ी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में शरीक हुए मुकेश और नीता अंबानी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इवेंट के लिए नीता अंबानी ने खास साड़ी और गहने पहने थे, जिनकी डिजाइन देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। देखें नीता अंबानी साड़ी ब्लाउज डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइन फोटो।

ट्रंप के शपथ समारोह में नीता अंबानी
01 / 05

ट्रंप के शपथ समारोह में नीता अंबानी

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के प्राइवेट रिसेप्शन में शामिल हुए नीता और मुकेश अंबानी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। इवेंट के लिए नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी। जिसकी डिटेल्स जान आपके होश उड़ जाएंगे।

भारत की सबसे महंगी साड़ी
02 / 05

भारत की सबसे महंगी साड़ी

भारत की सबसे महंगी साड़ियों में से एक ये खास कांचीपुरम गोल्ड सिल्वर जरी की बुनाई वाली साड़ी को नेशनल अवॉर्ड विनिंग आर्टिसन ने बुना है। पर करीब करीब 100 मोटिफ्स हैं। बेशक इस साड़ी लुक में नीता जी खूब एलिगेंट लग रही हैं।

ब्लैक करता है सूट
03 / 05

ब्लैक करता है सूट

नीता जी पर काला रंग काफी सूट करता है, इस कांचीपुरम सिल्क को ट्रेडिशनल साड़ी में हरे, बैंगनी, गोल्डन और सिल्वर के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया गया था। नीता जी ने इस साड़ी को उल्टा ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। वहीं हाईनेक वेलवेट ब्लाउज के साथ तो इस साड़ी के लुक में चार चांद लग गए थे।

मंदिरों वाला डिजाइन
04 / 05

मंदिरों वाला डिजाइन

बोट नेक वेलवेट बीडवर्क ब्लाउज के साथ वाली इस साड़ी पर 100 कांचीपुरम के मंदिर के मोटिफ्स थे। जिसमें Iruthalaipakshi, Mayil और Sorgavasal animal trails थी।

हार ने लूटी महफिल
05 / 05

हार ने लूटी महफिल

साड़ी के साथ नीता अंबानी ने 200 साल पुराना कुंदन डिजाइन में एमरल्ड, रूबी और डायमंड जड़ा मोर डिजाइन का पेन्डेंट पहना था। स्टड ईयररिंग, और कंगन, रिंग के साथ नीता जी का लुक बहुत ही कमाल का था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited