गले में 200 साल पुराना मोर लटकाए महारानी बनीं नीता अंबानी, स्वेटर संग यूं लपेटी भारत की सबसे महंगी साड़ी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में शरीक हुए मुकेश और नीता अंबानी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इवेंट के लिए नीता अंबानी ने खास साड़ी और गहने पहने थे, जिनकी डिजाइन देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। देखें नीता अंबानी साड़ी ब्लाउज डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइन फोटो।

01 / 05
Share

ट्रंप के शपथ समारोह में नीता अंबानी

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के प्राइवेट रिसेप्शन में शामिल हुए नीता और मुकेश अंबानी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। इवेंट के लिए नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी। जिसकी डिटेल्स जान आपके होश उड़ जाएंगे।

02 / 05
Share

भारत की सबसे महंगी साड़ी

भारत की सबसे महंगी साड़ियों में से एक ये खास कांचीपुरम गोल्ड सिल्वर जरी की बुनाई वाली साड़ी को नेशनल अवॉर्ड विनिंग आर्टिसन ने बुना है। पर करीब करीब 100 मोटिफ्स हैं। बेशक इस साड़ी लुक में नीता जी खूब एलिगेंट लग रही हैं।

03 / 05
Share

ब्लैक करता है सूट

नीता जी पर काला रंग काफी सूट करता है, इस कांचीपुरम सिल्क को ट्रेडिशनल साड़ी में हरे, बैंगनी, गोल्डन और सिल्वर के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया गया था। नीता जी ने इस साड़ी को उल्टा ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। वहीं हाईनेक वेलवेट ब्लाउज के साथ तो इस साड़ी के लुक में चार चांद लग गए थे।

04 / 05
Share

मंदिरों वाला डिजाइन

बोट नेक वेलवेट बीडवर्क ब्लाउज के साथ वाली इस साड़ी पर 100 कांचीपुरम के मंदिर के मोटिफ्स थे। जिसमें Iruthalaipakshi, Mayil और Sorgavasal animal trails थी।

05 / 05
Share

हार ने लूटी महफिल

साड़ी के साथ नीता अंबानी ने 200 साल पुराना कुंदन डिजाइन में एमरल्ड, रूबी और डायमंड जड़ा मोर डिजाइन का पेन्डेंट पहना था। स्टड ईयररिंग, और कंगन, रिंग के साथ नीता जी का लुक बहुत ही कमाल का था।