हजारों में बनती थी डॉ कलाम तो राष्ट्रपति कोविंद की शेरवानी.. यूपी के इस शख्स को मिले खास ऑर्डर, बॉलीवुड वाले भी दीवाने

भारत के बड़े बड़े राजनेताओं की सत्ता समझ के साथ साथ फैशन भी सालों से कमाल का रहा है। नेहरू जी की जैकेट से लेकर मोदी जी के कुर्ते साफे तक अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे में इन दिनों भारत के दिग्गज राष्ट्रपतियों की शानदार शेरवानी कुर्ते खूब चर्चा में हैं। देखें डॉ कलाम से लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, तो ज़ाहिर हुसैन जी तो बड़े बड़े एक्टर्स की शेरवानी कहां बनती है, लेटेस्ट शेरवानी डिजाइन, मैन्स फैशन, कुर्ता पजामा सेट।

01 / 05
Share

राष्ट्रपति जी का गज़ब फैशन

कुर्ता पजामा, शेरवानी तो जोधपुरी सेट पहन कई सारे बड़े बड़े राजनेताओं ने अपने बेहतरीन फैशन सेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में वायरल हुई एक वीडियो में देश के फेमस सेलेब्स तो राष्ट्रपतियों की शेरवानी सिलने वाली दुकान ने बहुत ही दिलचस्प खुलासे किए हैं।

02 / 05
Share

शेरवानी के सरताज

लोकल 18 की एक वीडियो के मुताबिक अलिगढ़ के मेहंदी हसन टेलर की दुकान करीब 75 सालों से देसी-विदेशी दिग्गजों के लिए शेरवानी तो इंडियन ट्रेडिशनल सिलने का काम कर रहे हैं। और उन्होने आज तक भारत के 10 राष्ट्रपतियों के लिए शेरवानी, पाकिस्तानी कुर्ता, जोधपुरी सूट सिला है।

03 / 05
Share

गजब का काम

मेहंदी हसन टेलर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए भी खास एथनिक शेरवानी सिली थी। दुकान की नई पीढ़ी ने करीब 6 राष्ट्रपतियों के लिए इंडियन ट्रेडिशनल मैंस वियर तैयार किया है। जिनकी कीमत करीब 3500 से शुरू होती है।

04 / 05
Share

इन्होने भी पहनी

इस दुकान में डॉ जाकिर हुसैन, नीलम संजीवा रेड्डी, फखरुद्दीन अली अहमद से लेकर राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी, हामिद अंसारी, एपीजे अबुल कलाम साहब और शंकर दयाल शर्मा जी के लिए शेरवानी तैयार की गई है।​

05 / 05
Share

दूर दूर से आते हैं लोग

शेरवानी सिलवाने के लिए इस दुकान में अमेरिका, न्यूजीलैंड और सऊदी अरब आदि देशों से लोग शेरवानी सिलवाने आते हैं। वहीं अंग्रेजों के शासन के वक्त भी इस दुकान की गजब डिमांड थी। ऑफ सीजन भी यहां दिन में करीब 5-6 शेरवानी बनती है। और ये दुकान बड़े बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड वालों की भी पहली पसंद है।