दो बेटियों के पिता हैं डॉ कुमार विश्वास, इस फील्ड में काम करती हैं उनकी वाइफ मंजू

Dr Kumar Vishwas Family: डॉ. कुमार विश्वास देश के सबसे प्रख्यात, लोकप्रिय और महंगे कविओं में शुमार हैं। हिंदी को भारत विश्व तक पुनः स्थापित करने वाले कुमार विश्वास के कविता के मंचन, वाचन, गायन के साथ साथ वकतृत्व प्रतिभा के भी धनी हैं।

युवाओं में लोकप्रिय
01 / 07

युवाओं में लोकप्रिय

मंच संचालन, गायन, काव्य वाचन, पाठन, लेखन आदि सब विधाओं में निपुण कुमार विश्वास हिंदी के प्राध्यापक भी रह चुके हैं। डॉ कुमार विश्वास की रचनाएं युवा दिलों के लिए लव एंथम से कम नहीं हैं।

कुमार विश्वास के बारे में जानना चाहते हैं फैंस
02 / 07

कुमार विश्वास के बारे में जानना चाहते हैं फैंस

अपने प्रिय कवि के बारे में उनके फैंस काफी कुछ जानना चाहते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं उनके परिवार के बारे में।

पिता रहे हैं प्रवक्ता
03 / 07

पिता रहे हैं प्रवक्ता

डॉ. कुमार विश्वास के पिता डॉ चन्द्रपाल शर्मा, आर एस एस डिग्री कॉलेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्ध), पिलखुआ में प्रवक्ता रहे।

सबसे छोटे हैं कुमार
04 / 07

सबसे छोटे हैं कुमार

कुमार विश्वास की माता रमा शर्मा गृहिणी हैं। कुमार विश्वास चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं।

ऐसे हुई थी पत्नी से मुलाकात
05 / 07

ऐसे हुई थी पत्नी से मुलाकात

कुमार विश्वास ने 1994 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर की नौकरी की थी, जहां उनकी मुलाकात मंजू शर्मा से हुई। वह भी उसी कॉलेज में लेक्चरर थीं।

दो बेटियों के पिता
06 / 07

दो बेटियों के पिता

कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। अग्रता ने यूनाइडेट किंगडम के Warwick Business School और School of art & Design Nottingham से शिक्षा ली है।

इस कविता से मिली पहचान
07 / 07

इस कविता से मिली पहचान

कुमार विश्वास की छोटी बेटी का नाम कुहू है। कुमार विश्वास को श्रृंगार रस का कवि माना जाता है। उनके द्वारा लिखा काव्य संग्रह 'कोई दीवाना कहता है' युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited