मीठे की तलब कंट्रोल करने के लिए बेस्ट हैं ये आसान से तरीके, जरूर करें ट्राई

easy and effective ways to control sugar craving

मीठे की तलब
01 / 05

मीठे की तलब

मीठा स्वाद में जितना अच्छा होता है, सेहत पर उतना ही भारी भी पड़ सकता है। ज्यादा मीठे का सेवन करने से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापे जैसी समस्या पैदा हो सकती है। अब अगर आपको भी मीठे की तलब होती है, तो उसे समय रहते कंट्रोल में रखना जरूरी है।

हेल्दी खाएं
02 / 05

हेल्दी खाएं

जब कभी भी आपको मीठे की तलब हो, तब कुछ हेल्दी और पोषण से भरपूर खाना खा लें। इससे आपका पेट भरा हुआ रहेगा, जिससे आपको मीठे की तलब कम महसुस होगी।

गर्म पानी से नहा लें
03 / 05

गर्म पानी से नहा लें

रिपोर्ट्स हैं कि, गर्म पानी से नहाने पर आपकी मीठे की क्रेविंग दूर हो सकती है। 5-10 मिनट का शावर आपकी शुगर की तलब की छुट्टी कर सकता है।

पैदल चल लें
04 / 05

पैदल चल लें

मीठा खाने का मन कर रहा है, तो ऐसे में पैदल चल लें या फिर आप दौड़ भी सकते हैं। इस तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते रहने से आपके शरीर में एन्डॉरफिन्स रिलीज होते हैं, जिससे शुगर क्रेविंग कम होती है। आप बर्पीज, पुश अप्स, स्कैव्ट्स भी कर सकते हैं।

पानी पी लें
05 / 05

पानी पी लें

मीठे की तलब उठने पर पानी पीना बहुत असरदार हो सकता है।क्योंकि डिहाइड्रेशन के कारण भी कई बार क्रेविंग होती है। इसके अतिरिक्त आप कोई फल खा सकते हैं, या अच्छी नींद ले सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited